अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी के बाद आईपीएल पर जमाई निगाहें, पिछले दो साल से प्लेइंग इलेवन में नहीं मिला मौका
हाइलाइट्स
राजस्थान के खिलाफ रणजी डेब्यू में अर्जुन तेंदुलकर ने जड़ा अर्धशतक.
आईपीएल में पिछले दो साल से अर्जुन हैं मुंबई इंडियंस का हिस्सा.
नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) में डेब्यू करने का मौका मिल गया है. 13 दिसंबर को अर्जुन ने गोवा की टीम की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू किया. इस मौके को अर्जुन ने गोल्डन चांस के रूप में लिया. उन्होंने दूसरे दिन शानदार तरीके से अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं, जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है. जिसके लिए अर्जुन ने दमखम दिखाना शुरू कर दिया है.
अर्जुन तेंदुलकर इससे पहले मुंबई की टीम का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें मुंबई की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मौका नहीं दिया गया. जिसके बाद उन्होंने मुंबई क्रिकेट संघ से ट्रांसफर के लिए अपील की. अब अर्जुन मुंबई छोड़ गोवा की टीम की तरफ से अपना योगदान दे रहे हैं. गोवा के खिलाफ राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गोवा की तरफ से अर्जुन और सुयश प्रभुदेसाई टीम के स्कोर को आगे की तरफ ले जा रहे हैं.
अर्जुन तेंदुलकर दो साल से हैं मुंबई इंडियंस का हिस्सा
आईपीएल की बात करें तो अर्जुन 2020 से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. अपने पहले सीजन में वह 20 लाख के बेस प्राइस के साथ टीम के साथ जुड़े थे. वहीं, दूसरी बार उन्हें 30 लाख रुपए में मुंबई ने अपने खेमें में शामिल किया था. हालांकि, अभी तक उन्होंने इस टूर्नामेंट में मुंबई के लिए योगदान नहीं दिया है. लेकिन गोवा की तरफ से उनका प्रदर्शन देखने के बाद कहा जा सकता है कि उन्हें आगामी आईपीएल में मैदान में उतारा जा सकता है. 15 नवंबर को फ्रेंचाइजी द्वारा जारी लिस्ट में इस खिलाड़ी को मुंबई ने रिटेन करने का फैसला किया था.
ऋषभ पंत पर रहेगी सबकी नजर, कोच ने उनकी बल्लेबाजी पर दिया बड़ा बयान
सुयश प्रभुदेसाई ने जड़ा शतक
गोवा की तरफ से सुयश प्रभुदेसाई ने शानदार प्रदर्शन किया है. वह मौजूदा समय में 292 गेंद में 128 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. गोवा ने अब तक 5 विकेट खोकर 320 रन बना लिए हैं. वहीं, अर्जुन तेंदुलकर अभी 121 गेंद में 67 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि वह अपने डेब्यू मैच में शतकीय पारी खेलने में कायमाब हो पाते हैं या नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arjun tendulkar, IPL 2023, Ranji Trophy, Sachin tendulkar
FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 12:55 IST