ऐसी खराब किस्मत किसी खिलाड़ी की ना हो! 12 साल बाद मिला टेस्ट टीम में मिला मौका, नहीं पकड़ पाए फ्लाईट
हाइलाइट्स
जयदेव उनादकट 12 साल बाद भारत की तरफ से टेस्ट खेल सकते हैं
उनको बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में चुना गया है.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार से खेलना है. इस मैच को लेकर टीम इंडिया के एक तेज गेंदबाज काफी ज्यादा उत्साहित था लेकिन अब लगता है उसके मैच खेलने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा. 12 साल के बाद इस तेज गेंदबाज को फिर से भारत की तरफ से कोई टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलने वाला था लेकिन वह बांग्लादेश ही नहीं पहुंच पाया.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के 12 साल के बाद फिर से टेस्ट मैच खेलने का सपना फिलहाल पूरा होता नजर नहीं आ रहा. Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक 31 साल का यह गेंदबाज फिलहाल भारत से बांग्लादेश के लिए उड़ान नहीं भर पाया है. बीसीसीआई की तरफ से मिल रही जानकारी के मुताबिक उनको अभी तक वीजा नही मिल पाया है. बोर्ड हर संभव कोशिश में है कि उनको बांग्लादेश के लिए भेजा जा सके.
आमतौर पर बीसीसीआई उन सभी खिलाड़ियों को लिए पहले से ही वीजा की व्यवस्था कर लेती है जिनके भी विदेशी दौरे के लिए चुने जाने की संभावना होती है. ऐसा आखिर के मिनट में रवाना होने में होने वाली परेशानी से बचने के लिए किया जाता है. उनादकट के मामले में ऐसा नहीं हो पाया क्योंकि उनकी टीम में चयन आखिरी वक्त में किया गया.
2010 में खेला था आखिरी बार टेस्ट मैच
जयदेव उनादकट ने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था. दुर्भाग्य से खराब प्रदर्शन की वजह से इसके बाद वो कोई और टेस्ट मैच नहीं खेल पाए. यह उनके करियर के लिए एक मात्र टेस्ट मैच बनकर रह गया. अब 12 साल के बाद 2022 में चयनकर्ताओं ने उनको घरेलू मुकाबलों में अच्छे प्रदर्शन का इनाम देते हुए बांग्लादेश दौरे के लिए चुना है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के फिट नहीं हो पाए की वजह से नवदीप सैनी और उनादकट को मौका दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, Jaydev unadkat, KL Rahul, Mohammed Shami
FIRST PUBLISHED : December 13, 2022, 20:42 IST