कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास… ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में हासिल की बड़ी उपलब्धि
हाइलाइट्स
हरमनप्रीत कौर ने हासिल की खास उपलब्धि
ऑस्ट्रेलियाने भारत को तीसरे टी20 में 21 रन से हराया
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने 5 मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 मैच में भारत को 21 रन से हरा दिया. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने इस मुकाबले में 37 रन की पारी खेली. उन्होंने इस मुकाबले में बड़ी उपलब्धि भी हासिल की है.
दरअसल, हरमनप्रीत कौर महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 140वां टी20 मैच खेला. 140 मैचों के कुल 125 इनिंग में उन्होंने 27.36 के औसत से 2736 रन बनाए हैं.
इससे पहले न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के नाम सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड था. बेट्स ने न्यूजीलैंड के लिए 139 मैच खेले हैं. इंग्लैंड की डेनिएल वैट ने 136, ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हेली ने 135 और एलिस पेरी ने 129 टी20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लिया है.
यह भी पढ़ें:केन विलियम्सन ने टेस्ट टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा… कौन होगा न्यूजीलैंड का नया कैप्टन?
Suryakumar Yadav 5 Records: सूर्यकुमार यादव के नाम रहा यह साल … T20 में खूब जड़े चौके और छक्के.. जानिए उनके 5 बड़े रिकॉर्ड
तीसरे टी20 में हारी भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए थे. एलिस पेरी ने बेहतरीन 75 रनों की पारी खेली. ग्रेस हैरिस ने भी मात्र 18 गेंदों में 41 जड़े. भारत की राजेश्वरी गायकवाड़ और राधा यादव को एक भी विकेट नहीं मिला. अन्य सभी गेंदबाजों ने 2-2 विकेट झटके.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 151 रन ही बना सकी. शेफाली वर्मा ने 41 गेंदों में 52 जड़े, जोमिमा रोड्रिग्स ने 16, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 37 रन बनाए थे. वही देविका वेद्या और ऋचा घोष 1-1 रन बनाकर आउट हो गई. ऋचा घोष ने पिछले 2 टी20 मुकाबलों में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. वही दीप्ति शर्मा ने 25 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डार्सी ब्राउन और एश्ले गार्डनर ने 2-2 विकेट लिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Harmanpreet kaur, India vs Australia, Indian Women’s Cricket Team
FIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 09:16 IST