चेहरे से निकलने लगा खून…फिर भी क्यों प्रैक्टिस रोकने को तैयार नहीं थे अर्जुन?…योगराज सिंह ने बताया किस्सा
नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इस वक्त सुर्खियों में हैं. वजह है रणजी ट्रॉफी के दौरान उनका का धुधांधार प्रदर्शन. गोवा के खिलाफ खेलते हुए अर्जुन ने शतक जड़ा. साथ ही तीन विकेट भी अपने नाम किए. पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) ने अर्जुन को रणजी ट्राॅफी शुरू होने से पहले ट्रेनिंग दी थी. योगराज ने अर्जुन से जुड़ा एक किस्सा बताया.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान योगराज सिंह ने कहा, “प्रैक्टिस के दौरान अर्जुन फील्डिंग कर रहा था. इसी बीच एक डायरेक्ट थ्रो उसकी ठोड़ी पर जा लगी थी. उसका चेहरा लगभग खून निकलने जैसा ही हो रहा था. मैंने उसका चेहरा देखा और बोला- जाओ बर्फ लगा लो. प्रैक्टिस के लिए कल आना. वो बर्फ लेकर आ गया और बोला मैं खेलेगा.”
योगराज सिंह ने भारत के लिए साल 1980 से 81 तक एक टेस्ट और छह वनडे मैच खेले थे. उन्होंने बताया कि अर्जुन की कर्मटता को देखकर मुझे सचिन तेंदुलकर की याद आ गई. साल 1989 में डेब्यू मैच में सचिन भी वकार यूनिस की गेंद पर चोटिल हो गए थे. वो चोट के बावजूद भी बोले थे- मैं खेलेगा और आज उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज है.
उन्होंने बताया, “मैंने अर्जुन को गले से लगा लिया. उसे कहा कि तुम डॉक्टर के पास जाओ. तुम्हारे चेहरे पर काफी सूजन है. जिसके बाद वो प्रैक्टिस के लिए अगले दिन आया. मुझे उसका दृड़ निश्चय काफी अच्छा लगा.”
योगराज सिंह ने बताया कि सचिन तेंदुलकर ने अनुरोध किया था कि वो उनके बेटे को ट्रेनिंग दें. वो सचिन की बात को टाल नहीं पाए और अर्जुन को ट्रेनिंग देने के लिए तैयार हो गए. युवराज सिंह के पिता को यूके जाना था. इससे पहले 20 दिन के समय में ही अर्जुन ने चंडीगढ़ में उनके साथ काम किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arjun tendulkar, Ranji Trophy, Sachin tendulkar, Yograj singh, Yuvraj singh
FIRST PUBLISHED : December 21, 2022, 06:30 IST