धोनी की CSK ने जिसे 3 साल में 7 मैच खिलाकर हटाया, उसने नीलामी से पहले शतक ठोक जलवा दिखाया
हाइलाइट्स
रणजी ट्रॉफी में सीएसके से हटाए गए बल्लेबाज ने ठोका शतक
तमिलनाडु के इस बैटर ने हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 116 रन बनाए
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में अब गिनती के ही दिन बचे हैं. कुल 87 खाली स्लॉट के लिए 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस बार कुछ ऐसे अनकैप्ड भारतीय हैं, जिन्हें खरीदने के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी के बीच बीडिंग वॉर देखने को मिल सकती है. ऐसे ही एक विकेटकीपर बैटर हैं नाराय़ण जगदीशन. उन्हें आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया था. जगदीशन 2020 से सीएसके के साथ थे और पिछले सीजन में भी सीएसके की तरफ से खेले थे. लेकिन, 3 साल में उन्हें सिर्फ 7 मैच में ही खेलने का मौका मिला और फिर टीम से हटा दिया गया.
तमिलनाडु की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेल रहे विकेटकीपर बैटर जगदीशन को जब से चेन्नई सुपर किंग्स ने हटाया है, उनका बल्ला और गरज रहा है. उन्होंने शतकों की लाइन लगा दी है. विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल करने के बाद जगदीशन ने रणजी ट्रॉफी में भी धमाकेदार शुरुआत की है. तमिलनाडु के इस बैटर ने रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन शतक ठोका. दिन का खेल खत्म होने पर जगदीशन 95 गेंद में 116 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 16 चौके और तीन छक्के उड़ाए. यानी 82 तो सिर्फ बाउंड्री से हासिल किए.
जगदीशन ने रणजी ट्रॉफी में शतक ठोका
जगदीशन ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपने सलामी जोड़ीदार बी साई सुदर्शन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 35 ओवर में 203 रन जोड़ लिए हैं. साई सुदर्शन भी 115 गेंद में 87 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले, हैदराबाद ने अपनी पहली पारी में 395 रन बनाए थे. तमिलनाडु अभी भी हैदराबाद से 192 रन पीछे है.
IND vs BAN, 1st Test: पुजारा ने बांग्लादेश के लिए बजाई खतरे की घंटी, बोले- नतीजा आएगा, बस…
IPL 2023 Auction: घरेलू क्रिकेट में दिखा रहे दम, आईपीएल ऑक्शन में इन अनकैप्ड भारतीयों पर बरसेगा धन
लिस्ट-ए क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेली थी
रणजी ट्रॉफी से पहले जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने लगातार पांच शतक ठोके थे. वो लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार पांच सेंचुरी जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. इसी टूर्नामेंट में उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 277 रन की पारी खेली थी. जो लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के 8 मैच में 138 के औसत और 125 के स्ट्राइक रेट से 830 रन ठोके थे. उन्होंने 73 चौके और 31 छक्के उड़ाए थे. जिस तरह से इस विकेटकीपर बैटर का बल्ला बोल रहा है, उसे देखते हुए 23 दिसंबर को होने वाली आईपीएल नीलामी में इस खिलाड़ी पर कई फ्रेंचाइजी दांव लगाएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chennai super kings, IPL 2023, IPL Auction, Ms dhoni, Narayan jagadeesan, Ranji Trophy
FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 20:26 IST