बेन स्टोक्स ने रन आउट होकर जीता दिल तो बाबर आजम की शुरू हो गई खिंचाई…देखिए ऐसा क्या हुआ ?
हाइलाइट्स
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कराची में खेला जा रहा है तीसरा टेस्ट मैच
मेजबानों के खिलाफ इंग्लैंड ने सीरीज में ले रही है 2-0 की बढ़त
नई दिल्ली. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कराची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान पर कुछ ऐसा हुआ कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स एक बार फिर चर्चा में आ गए. टेस्ट सीरीज में अब तक उनके साहसिक फैसलों की प्रशंसा हो रही थी लेकिन, इस बार तारीफ की वजह उनकी एक अदा बनी. हालांकि, क्रिकेट फैंस में बेन स्टोक्स की इज्जत बढ़ने के साथ ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की खिंचाई का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
दरअसल, हुआ कुछ यूं…इंग्लैंड की पारी के 33वें ओवर में हैरी ब्रूक और कप्तान बेन के बीच रन को लेकर कंफ्यूजन हो गई और स्टोक्स आउट हो गए. उस वक्त वह 33 गेंदों में 26 रन बना चुके थे. रन आउट होने से स्टोक्स निराश जरूर थे लेकिन, उन्होंने हैरी पर बिल्कुल भी गुस्सा नहीं दिखाया. इतना ही नहीं, पवेलियन लौटते वक्त इंग्लैंड के कप्तान ने अपने साथी बैटर को थंब्स अप का इशारा भी किया. बस यही अदा फैंस के दिल में उतर गई. सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ स्टोक्स की तरीफों का सिलसिला चल पड़ा वहीं, बाबर आजम की ट्रोलिंग भी शुरू हो गई. दरअसल, इस वाकये के बाद फैंस लगातार बेन स्टोक्स और बाबर आजम की तुलना कर रहे हैं. यह दोनों खिलाड़ी तीसरे टेस्ट की पहली पारी में रन आउट हुए.
“Utter, utter confusion!” ⚡#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/wdyDwg9AIU
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 18, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Ben stokes, Pakistan vs England
FIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 17:16 IST