भाई अर्जुन ने डेब्यू पर शतक ठोका, तो बहन सारा ने लुटाया प्यार, लिखा- यह तो बस शुरुआत, आगे…
हाइलाइट्स
अर्जुन तेंदुलकर ने फर्स्ट क्लास डेब्यू पर शतक ठोका
पिता सचिन तेंदुलकर भी 1988 में यह कारनामा कर चुके
बहन सारा ने भाई अर्जुन का हौसला बढ़ाया
नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी के दूसरे दिन यूं तो कई खिलाड़ी ऐसे रहे, जो चमके. मणिपुर के 16 साल के जोतिन फेइरोईजम ने फर्स्ट क्लास डेब्यू पर 9 विकेट लेने का कारनामा किया. हाल ही में लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार पांच शतक ठोककर इतिहास रचने वाले नारायण जगदीशन ने पहले मैच में ही सेंचुरी जड़ दी. लेकिन, सबसे ज्यादा चर्चा में एक खिलाड़ी रहा और उसकी वजह भी वाजिब है. क्योंकि वो भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं. नाम अर्जुन है. गोवा की तरफ से खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पहले फर्स्ट क्लास मैच में शतक ठोक दिया. 34 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने भी यही कारनामा किया था. सचिन ने 1988 में गुजरात के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे जबकि अर्जुन ने राजस्थान के खिलाफ 207 गेंद पर 120 रन बनाए,
अब अर्जुन ने फर्स्ट क्लास डेब्यू पर पिता जैसा कारनामा दोहराया है तो घर के लोग जरूर खुश होंगे. शायद सचिन भी इस लम्हे का इंतजार कर रहे होंगे. बेटे की इस पारी पर उनकी तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. लेकिन, बहन सारा ने जरूर अर्जुन का हौसला बढ़ाया और भाई की जमकर तारीफ की.
सारा इस वक्त मेडिसिन की पढ़ाई के लिए लंदन में हैं. उन्होंने अर्जुन के फर्स्ट क्लास डेब्यू पर शतक ठोकने के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तीन वीडियो शेयर किए. पहले वीडियो में अर्जुन शतक का जश्न मनाते नजर रहे हैं. इस वीडियो पर सारा ने कैप्शन में लिखा- Proudestestest sister today.
इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें सचिन तेंदुलकर के अलावा अर्जुन के फर्स्ट क्लास डेब्यू पर शतक जड़ने की पूरी जानकारी है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में आगे लिखा, तुमने अबतक जो भी मेहनत की है, उसका फल धीरे-धीरे मिलना शुरू हुआ है. यह तो अभी शुरुआत है…तुम्हारी बहन हमेशा तुम्हारे साथ खड़ी है.
बल्ला बोलता है: अर्जुन तेंदुलकर ने सचिन का वो सपना पूरा किया, जो अधूरा रह गया था…
बता दें कि सारा और अर्जुन के बीच कमाल की बॉन्डिंग है. दोनों अक्सर एक-दूसरे की हौसलाअफजाई करते नजर आ जाते हैं. इससे पहले, मई 2022 में, जब अर्जुन को आईपीएल के 15वें सीजन में डेब्यू का मौका नहीं मिला था, तो बहन सारा ने उनके लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. तब उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भाई अर्जुन की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो बाउंड्री लाइन पर बैठे नजर आ रहे थे और उन्होंने इस तस्वीर के साथ बैकग्राउंड में ‘अपना टाइम आएगा’ गाना लगाया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arjun tendulkar, Ranji Trophy, Sachin tendulkar, Sara tendulkar
FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 22:11 IST