रणजी ट्रॉफी का एक मैच 4 दिन…दूसरा 5 दिन क्यों खेला जाता है, ये कैसा चक्कर…क्या है पूरा मामला
नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी का नाम सुनने के बाद सबसे पहले सफेद कपड़ों में टेस्ट मैच खेलते खिलाड़ियों का ख्याल आता है. अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो बिल्कुल सही हैं और सही मायने में क्रिकेट के फैन भी. बीसीसीआई की फर्स्टक्लास लीग है रणजी ट्रॉफी जहां पर खिलाड़ियों का असली टेस्ट होता है. 1934-35 में इसकी शुरुआत हुई थी और इस बार 88वां एडिशन खेला जा रहा है.
रणजी ट्रॉफी भारत की सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में से एक है. फर्स्टक्लास क्रिकेट की इस प्रतियोगिता में जो भी खिलाड़ी खरा उतरता है उसे भारत की तरफ से खेलने का मौका मिलता है. यहां रन बनाने और विकेट लेने वालों पर होती है चयनकर्ताओँ समेत कप्तान और भारतीय कोच की नजर. वैसे सिर्फ टीम इंडिया में जगह बनाने ही नहीं बल्कि बाहर हो जाने के बाद टीम में वापसी की राह भी इसी टूर्नामेंट से होकर गुजरती है.
कोई मैच 4 दिन तो कोई मैच 5 दिन …
वैसो तो क्रिकेट में किसी भी फॉर्मेट में मैच कब खत्म हो जाए यह किसी को नहीं पता होता है लेकिन हर फॉर्मेट को लेकर एक निर्धारित समय तय किया गया है. आईसीसी ने जैसे इंटरनेशनल मुकाबलों के लिए निर्धारित समय तय कर रखा है वैसे ही रणजी ट्रॉफी में भी मुकाबलों को 4 और 5 दिन तक खेला जाता है. अब आप सोचेंगे कि आखिर कौन सा मैच 4 दिन और कौन सा 5 दिन तक खेला जाता है. इतना परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि बीसीसीआई ने रणजी के ग्रुप मुकाबलों को 4 दिन जबकि नॉकआउट मुकाबलों के लिए 5 दिन तय किए हैं.
88वें एडिशन की हो चुकी है शुरुआत
इस बार का टूर्नामेंट 13 दिसंबर से 20 फरवरी के बीच खेला जा रहा है. ग्रुप मुकाबलों को 13 दिसंबर से 24 जनवरी के बीच खेला जाना है. यह सभी के सभी मुकाबले 4 दिन तक चलेंगे. किसी किसी मुकाबले का नतीजा इससे पहले भी निकल सकता है. नॉकआउट मुकाबलों की बात करें तो 31 जनवरी से चारो क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे और फिर 8 फरवरी को सेमीफाइनल और 16 फरवरी से फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. सारे नॉकआउट मैच 5 दिन तक चलेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ranji Trophy
FIRST PUBLISHED : December 20, 2022, 07:30 IST