सचिन तेंदुलकर ने स्कूल जाने की उम्र में खेला था पहला रणजी मैच, बेटे अर्जुन को लगे कितने साल
नई दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया में अपनी प्रतिभा और लगन से उंचा कद हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर ने छोटी सी उम्र में बड़े कमाल कर दिखाए थे. पिता के जैसे ही अर्जुन तेंदुलकर भी अपना नाम बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. मंगलवार को उनको रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने का मौका मिला. यह और बात है कि उन्होंने मुंबई नहीं बल्कि गोवा की तरफ से पहला रणजी मैच खेला. उन्होंने अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ने में कामयाबी भी हासिल की है.
अर्जुन जब कभी भी मैदान पर उतरते हैं तो उनपर सबकी नजरें बनी रहती है. वैसे अर्जुन पिता सचिन से बिल्कुल अलग हैं. सचिन जहां बतौर प्रमुख बल्लेबाज टीम में खेलते थे और लंबे समय तक पारी की शुरुआत की तो वहीं अर्जुन गेंदबाजी करते हैं. पिता दाएं हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी किया करते थे तो वहीं अर्जुन बाएं हाथ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं. अर्जुन ने मुंबई की टीम को छोड़ गोवा की तरफ से खेलने का फैसला किया जबकि पिता सचिन ने जब तक खेला मुंबई की तरफ से ही मैदान पर उतरे.
अर्जुन की रणजी डेब्यू में लिया वक्त
पिता सचिन तेंदुलकर ने अपनी प्रतिभा का लोहा बेहद कम उम्र में ही मनवा दिया था. महज 14 साल की उम्र में उन्होंने रणजी डेब्यू कर लिया था जबकि पुत्र अर्जुन को 23 साल का होने के बाद यह मौका मिला. सचिन का जन्म 24 अप्रैल 1973 को हुआ था और 14 नवंबर 1987 को उन्होंने पहला रणजी मुकाबला खेला था. अर्जुन का जन्म 24 सितंबर 1999 को हुआ और उनको रणजी डेब्यू करने का मौका 13 दिसंबर 2022 को मिला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arjun tendulkar, Ranji Trophy, Sachin tendulkar
FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 13:34 IST