Akshara Singh Compared With Mia Khalifa: भोजपुरी सिनमा की बेहद खूबसूरत और बिंदास एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्षरा लेटेस्ट लुक को लेकर ट्रोल हो गई हैं. यूजर्स एक्ट्रेस की तुलना एडल्ट फिल्म मॉडल मिया खलीफा के साथ कर रहे हैं.
एक्ट्रेस ने शेयर किया लेटेस्ट वीडियो
अक्षरा सिंह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने रील्स वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इन वीडियो में अक्षरा कभी डांस तो कभी ट्रेडिंग रील्स को फॉलो करती नजर आती हैं, फैंस भी एक्ट्रेस के लुक्स और एक्प्रेशन की तारीफ करते नहीं थकते हैं. ऐसे ही हाल कुछ दिनों पहले अक्षरा सिंह ने अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया था जिसे देख लोगों को एडल्ट स्टार मिया खलीफा याद आ गई.
News Reels
वीडियो में अक्षरा पिंक शर्ट पहने नजर आ रही हैं, लेकिन इस लुक में एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का चश्मा लगाया हुआ है और दो चोटी बना रखी हैं. बस इसी अंदाज पर फैंस का दिमाग सनक गया और एक्ट्रेस को कमेंट बॉक्स में मिया खलीफा कहकर ट्रोल करने लगे. अक्षरा सिंह इस लुक को देख एक यूजर ने कमेंट किया, ‘दीदी चश्मे में मिया खलीफा लग रही हो.’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘टाइपो ऑफ मिया खलीफा.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘ये चश्मा मिया खलीफा का लग रहा है, एक और यूजर ने लिखा, अरे ये किसकी बायोपिक बनाने लगी हो आप..”
बता दें कि, ये वीडियो अक्षरा सिंह के अपकमिंग म्यूजिक वीडियो का बीटीएस क्लिप है जिसमें एक्ट्रेस शूटिंग सेट पर नजर आ रही हैं. इससे पहले अक्षरा सिंह कथित MMS कांड को लेकर भी खूब चर्चा में रही थीं. इसको लेकर एक्ट्रेस ने खुद को बदनाम करने के इल्जाम लगाए थे और वह ऐसी छोटी-छोटी चीजों से परेशान होने वाली नहीं हैं
यह भी पढ़ें- गुलाबी साड़ी- बिखरे बाल हैरान-परेशान नजर आईं रानी मुखर्जी, क्या है एक्ट्रेस के इस लुक की असली कहानी ?
#Akshara #Singh #Compared #Mia #Khalifa #Netizens #Trolled #Bhojpuri #Actress #कई #दन #बद #भ #कय #वयरल #ह #रह #Akshara #Singh #क #य #वडय #लग #न #कह