BCCI को धमकी देने वाले रमीज रजा की छुट्टी तय! कौन होगा अगला PCB चेयरमैन?
हाइलाइट्स
PBC चेयरमैन रमीज रजा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है
रमीज के बयानों की वजह से उनकी कुर्सी जानी तय है
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हमेशा से ही विवादों में रहा है. बीसीसीआई और पीसीबी के बीच संबंध जगजाहिर हैं. पिछले कुछ दिनों ने भारत के मुद्दे पर हद से ज्यादा बढ़ चढ़ कर बोलने वाले चेयरमैन रमीज राजा की छुट्टी तय माना जा रही है. बताया जा रहा है कि जिस तरह से भारत में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भाग लेने को लेकर उन्होंने बयानबाजी की थी उससे वहां की सरकार खुश नहीं है. अब उनकी जगह पर किसी और को यह जिम्मेदारी दिए जाने की तैयारी हो चुकी है.
पाकिस्तान क्रिकेट के मौजूदा चेयरमैन रमीज ने बीसीसीआई सचिव जय शाह के बयान पर पलटवार करते हुए जवाब दिया था. शाह ने साफ किया थी कि पाकिस्तान में होने वाले अगले एशिया कप में भारतीय टीम हिस्सा नहीं लेगी. टूर्नामेंट को पाकिस्तान की जगह कहीं और कराया जाएगा तभी टीम इंडिया इसमें खेलेगी. भारत की टीम पाकिस्तान में जाकर कोई भी मैच नहीं खेलने वाली है. इस पर रमीज ने भड़के हुए साफ कर दिया था अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती है तो उनकी टीम भी भारत जाकर वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी.
बिना सोचे समझे आईसीसी के मेगा इवेंट पर इतना बड़ा बयान देकर अब रमीज ने अपने लिए मुश्किलें खड़ी कर ली है. पाकिस्तान की मीडिया में जो खबरें चल रही है उसके मुताबिक पीसीबी चीफ की छुट्टी होनी तय है. उनकी जगह पर पूर्व चेयरमैन नजम सेट्टी को वापस बोर्ड की कमान दी जा सकती है. पाकिस्तान के एक पत्रकार ने इस बात की पुष्टी करते हुए सोशल मीडिया पर भी इसकी घोषणा की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India Vs Pakistan, Pakistan Cricket Board, Ramiz Raja
FIRST PUBLISHED : December 17, 2022, 18:59 IST