Cheteshwar Pujara Century Draught: चेतेश्वर पुजारा नर्वस नाइंटीज के शिकार… 1441 दिन से शतकों का सूखा बरकरार
Cheteshwar Pujara Century Draught: भारत के ‘मिस्टर भरोसेमंद’ बैटर चेतेश्वर पुजारा फिर टीम के लिए ‘संकटमोचक’ बने. बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में एक ओर जहां भारतीय धुरंधर अपना विकेट गंवाते जा रहे थे वहीं दूसरी ओर पुजारा क्रीज पर खूंटा गाड़े खड़े थे. हालांकि इस दौरान वह अपना 19वां टेस्ट शतक चूक गए. बावजूद इसके उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
