Himanshi Khurana Depression Post Bigg Boss: हाल ही में, एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने खुलासा किया है कि, ‘बिग बॉस 13’ करने के बाद डिप्रेशन का शिकार हो गईं. एक्ट्रेस ने बताया था कि, इससे उन्हें हार्ट इश्यूज हो गए. उन्हें पैनिक अटैक भी हुए थे, यहां तक कि वो हॉस्पिटल में भी एडमिट रहीं. 2 सालों के इलाज के बाद अब वह बेहतर हैं और रिकवर कर रही हैं. हिमांशी के अलावा भी ऐसे कई कंटेस्टेंट हैं, जिनका बिग बॉस के बाद बुरा हाल हो गया.
#Himanshi #Khurana #Kavita #Kaushik #Srishty #Rode #Umar #Riaz #Contestant #Regretted #Salman #Khan #Show #Bigg #Boss