IND vs BAN: आर अश्विन को भूल जाइए, भारत को मिले 2 चैंपियन गेंदबाज, दिलाई यादगार जीत
नई दिल्ली. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत ने पहले टेस्ट के 5वें दिन (IND vs BAN) रविवार को बांग्लादेश को दूसरी पारी में 324 रन पर समेट दिया. इस तरह से उसने मुकाबला 188 रनाें से जीत लिया. मेजबान टीम को 513 रन का विशाल लक्ष्य मिला था. केएल राहुल (Kl Rahul) की कप्तानी में भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 150 रन ही बना सकी. भारत ने फॉलोऑन ना देकर फिर बल्लेबाजी. टीम ने दूसरी पारी 2 विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित कर दी. शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने शतक जड़ा. सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला 22 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा. इससे पहले बांग्लादेश ने वनडे सीरीज 2-1 से जीतकर टीम इंडिया को जोरदार झटका दिया था.
मैच के 5वें दिन बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 272 रन से आगे खेलना शुरू किया. कप्तान शाकिब अल हसन 40 रन बनाकर नाबाद थे. उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 108 गेंद पर 84 रन बनाए. 6 चौका और 6 छक्का जड़ा. हालांकि वे शतक पूरा नहीं कर सके. अन्य कोई कमाल नहीं कर सका. पूरी टीम 113.2 ओवर में 324 रन बनाकर आउट हो गई. इससे पहले चाैथे दिन टेस्ट डेब्यू कर रहे जाकिर हसन ने 100 जबकि नजमुल हुसैन शांतो ने 67 रन बनाकर जोरदार संघर्ष दिखाया था.
कुलदीप और अक्षर का कमाल
मैच में ऑफ स्पिनर अश्विन भी खेल रहे थे. वे टेस्ट में 440 से अधिक विकेट ले चुके हैं. लेकिन वे मैच में सिर्फ एक ही विकेट ले सके. भारत को 2 चैंपियन गेंदबाजों ने जीत दिलाई. बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव 23 महीने बाद कोई टेस्ट खेल रहे थे. उन्होंने पहली पारी में 40 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं दूसरे बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को एक विकेट मिला. पहली पारी में कुलदीप ने 40 रन बनाकर टीम को अच्छी स्थिति में भी पहुंचाया था. उन्होंने आर अश्विन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की थी.
अपने पिता से क्यों नफरत करते थे युवराज सिंह? अर्जुन तेंदुलकर से भी जुड़ा है यह किस्सा
दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 77 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं कुलदीप को 3 विकेट मिला. इस तरह से कुलदीप ने मैच में कुल 8 विकेट लिए. यह उनका किसी टेस्ट मैच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. करियर का 8वां टेस्ट खेल रहे कुलदीप इससे पहले किसी भी मैच में 6 से अधिक विकेट नहीं ले सके थे. वहीं अक्षर ने भी मैच में 5 विकेट लिए. अब दोनों गेंदबाज दूसरे टेस्ट में भी बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे. कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. यह टीम इंडिया की 2022 में टेस्ट में विदेशी धरती पर पहली जीत भी है. इससे पहले टीम को साउथ अफ्रीका में 2 जबकि इंग्लैंड में एक टेस्ट में हार मिली थी. कुलदीप ने मैच के बाद कहा कि वे मैच में गेंद और बल्ले से किए अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी यह जीत टीम के लिए महत्वपूर्ण थी. टीम टेबल में चाैथे से तीसरे नंबर पर आ गई है. ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Axar patel, Bangladesh, India vs Bangladesh, Kuldeep Yadav, R ashwin, Team india
FIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 10:24 IST