IND vs BAN, 1st Test: पुजारा ने बांग्लादेश के लिए बजाई खतरे की घंटी, बोले- नतीजा आएगा, बस…
हाइलाइट्स
भारत-बांग्लादेश के बीच चटोग्राम में पहला टेस्ट खेला जा रहा
चेतेश्वर पुजारा अपने 19वें टेस्ट शतक से 10 रन से चूके
भारत ने पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए
नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला चटोग्राम में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन, बांग्लादेशी गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और 50 रन के भीतर ही केएल राहुल, शुभमन गिल और विराट कोहली पवेलियन लौट गए. भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी. लेकिन, चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर संकटमोचक साबित हुए. उन्होंने पहले ऋषभ पंत और फिर श्रेयस अय्यर के साथ अहम साझेदारी कर भारत को संकट से उबारा.
पुजारा 1411 दिन से चले आ रहे अपने शतकों के सूखे को तो खत्म नहीं कर पाए. वो 90 रन बनाकर आउट हो गए. पुजारा ने टेस्ट में पिछला शतक जनवरी, 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में लगाया था. वो भले ही चटोग्राम टेस्ट की पहली पारी में सैकड़ पूरा करने से चूक गए. लेकिन, टीम इंडिया पर मंडरा रहे जल्दी ऑलआउट होने के खतरे को काफी हद तक टाल दिया. उन्होंने भारत को पहले दिन 278 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया. श्रेयस अय्यर 82 रन पर खेल रहे हैं. ऐसे में दूसरे दिन उन पर भारत के स्कोर को 350 के पार ले जाने की जिम्मेदारी होगी.
चटोग्राम टेस्ट में नतीजा आने की पूरी उम्मीद: पुजारा
पुजारा को बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने पहले दिन का खेल खत्म होने से पांच ओवर पहले आउट किया. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद पुजारा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जिस तरह से मैं बल्लेबाजी कर रहा था और पिच को देख रहा हूं, यह बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट नहीं है. इसलिए मैंने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे मैं वास्तव में खुश हूं. कभी-कभी, हम तीन अंकों के स्कोर पर ज्यादा ध्यान देते हैं. लेकिन, सबसे अहम बात यह है कि आप यह कोशिश करें कि कैसे टीम को ऐसी स्थिति में पहुंचाया जाए, जहां से मैच जीता जा सके.’
शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत के चार विकेट गंवाने के बाद, पुजारा और श्रेयस अय्यर ने पांचवें विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी की. पुजारा ने माना कि श्रेयस के साथ उनकी साझेदारी भारत की मैच में वापसी में अहम साबित हुई.
Ranji Trophy: 16 साल के भारतीय गेंदबाज का बड़ा कारनामा, डेब्यू मैच में झटके 9 विकेट
Ranji trophy 2023: पृथ्वी शॉ-सरफराज की खराब शुरुआत, जाफर का शतक, मुंबई का मैच हुआ रोमांचक
‘शतक को लेकर चिंता नहीं कर रहा’
उन्होंने आगे कहा, ‘इस पिच को देखकर लग रहा है कि मैच का नतीजा जरूर निकलेगा. इसी वजह से हमें स्कोरबोर्ड पर रन चाहिए. इसलिए मुझे लगता है कि श्रेयस के साथ मेरी साझेदारी काफी अहम रही और ऋषभ के साथ भी, एक बार जब हमने पहले तीन विकेट खो दिए, तो एक समय था, जब हमें अच्छा स्कोर बनाने के लिए साझेदारी करनी थी. इसलिए, मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे मैं खुश था और शतक को लेकर चिंतित नहीं था. अगर मैं इसी तरह से खेलता रहा तो शतक जल्द ही आएगा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cheteshwar Pujara, India vs Bangladesh, KL Rahul, Rishabh Pant, Shreyas iyer
FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 19:24 IST