IND vs BAN, 1st Test: भारत को एक जीत से हुए दो बड़े फायदे, जिनकी वापसी पर थी नजर वही बने मैच विनर
हाइलाइट्स
भारत ने बांग्लादेश को चटगांव टेस्ट में 188 रन से हराया
टीम इंडिया को इस टेस्ट जीत से हुए दो बड़े फायदे
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट अब दूर नहीं
नई दिल्ली. भारत ने बांग्लादेश को चटगांव टेस्ट में 188 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने बांग्लादेश से वनडे सीरीज में मिली हार का हिसाब कुछ हद तक तो चुकता कर लिया. भारत की यह इस साल टेस्ट में घऱ के बाहर पहली जीत है. इस एक जीत से भारत को कई फायदे हुए हैं. पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीद और मजबूत हुई है. क्योंकि भारत पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गया है और अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा साइकिल में उसे 5 टेस्ट और खेलने हैं और अगर इसमें से 4 भी भारत जीतने में सफल रहा तो फाइनल टिकट करीब-करीब पक्का ही हो जाएगा.
इसके अलावा भारत को एक और फायदा हुआ, वो यह कि उसे ऐसे तीन खिलाड़ी मिल गए, जो उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने में बड़ा काम आ सकते हैं, बल्कि आगे भी टेस्ट फॉर्मेट में उसके काम आ सकते हैं. इसमें से दो तो ऐसे हैं, जिनकी वापसी पर सबकी नजर थी और इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. इसमें चेतेश्वर पुजारा और कुलदीप यादव का नाम शामिल है. पुजारा के लिए बीते दो साल बहुत अच्छे नहीं रहे. वो टेस्ट में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे.
शतक तो दूर, उनके बल्ले से रन ही नहीं आ रहे थे. इसी वजह से भारतीय टेस्ट टीम से भी उनका पत्ता कट गया था. इसके बाद पुजारा ने इंग्लैंड का रुख किया और काउंटी क्रिकेट में दमदार बल्लेबाजी की. वहां रनों का अंबार लगाने के बाद पुजारा की टीम इंडिया में वापसी हुई और उन्होंने इस साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में अर्धशतक जड़ा.
पुजारा का फॉर्म में लौटना भारत के लिए अहम
पुजारा ने अपने इस फॉर्म को घरेलू क्रिकेट और फिर इंडिया-ए के लिए भी बरकरार रखा. इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में मौका मिला और पहले ही टेस्ट में पुजारा ने शतक ठोककर दमदार कमबैक किया. उन्होंने करीब 4 साल बाद टेस्ट में शतक जड़ा. पहली पारी में भी वो 10 रन से शतक चूके थे. लेकिन, दूसरी पारी में कसर पूरी कर दी. उनका यह शतक इसलिए भी खास है, क्योंकि पुजारा की अक्सर धीमी बल्लेबाजी को लेकर आलोचना होती थी. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी इसे लेकर उन पर सवाल उठाए थे. लेकिन, पुजारा ने सबको चौंकाते हुए दूसरी पारी में महज 130 गेंद में अपना सैकड़ा पूरा किया. इस पारी के दौरान उन्होंने अर्धशतक तो 87 में ही ठोक डाला था.
भारत के लिए पुजारा का रंग में आना बेहद जरूरी था. वो मिडिल ऑर्डर में भारत की बल्लेबाजी की सबसे मजबूत कड़ी हैं. अगर पुजारा का यही फॉर्म आगे भी बरकरार रहा तो फिर भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता.
कुलदीप यादव ने शानदार कमबैक किया
भारत के लिए कुलदीप यादव का कमबैक भी अहम होगा. कुलदीप ने करीब डेढ़ साल बाद टेस्ट टीम में कमबैक किया और उनकी यह वापसी दो वजहों से खास रही. पहली ये कि उन्हें बर्थडे के दिन ही चटोग्राम टेस्ट में खेलने का मौका मिला और दूसरा उन्होंने अपने ऑलराउंड खेल से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. कुलदीप ने चटोग्राम टेस्ट की पहली पारी में 40 रन जोड़े थे. वहीं, मैच की दोनों पारी मिलाकर उन्होंने कुल 8 विकेट भी लिए. इसमें पहली पारी में 5 विकेट शामिल हैं. इस टेस्ट मैच में कुलदीप ने मैच विनर गेंदबाज की तरह गेंदबाजी की. जब भी उनके हाथ में गेंद नजर आई, ऐसा लगा कि कुछ होगा और कई मौकों पर ऐसा हुआ भी. ऐसे में भारत के लिए इस मैच विनर गेंदबाज का फॉर्म में लौटना अहम साबित होगा.
टीम इंडिया की धमाकेदार जीत से हुआ टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में बड़ा बदलाव
शुभमन गिल ने टीम मैनेजमेंट को दिया ओपनिंग में विकल्प
रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से शुभमन गिल को चटोग्राम टेस्ट में कप्तान केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत की. पहली पारी में तो गिल खराब शॉट खेलकर 20 रन पर ही आउट हो गए. लेकिन, दूसरी पारी में उन्होंने शतक ठोक कसर पूरी कर दी. शुभमन ने 152 गेंद में 72 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए. उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के निकले.
IND vs BAN, 1st Test: टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में की जीत से शुरुआत, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
उन्होंने रोहित की कमी नहीं खलने दी. यह अलग बात है कि अगर दूसरे टेस्ट में रोहित की वापसी हुई तो उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है. लेकिन, गिल ने मौके का पूरा फायदा उठाया और टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर को यह संदेश जरूर दे दिया कि वो जरूरत पड़ने पर टेस्ट में भी ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा सकते हैं. यानी एक ही टेस्ट में भारत को ऐसे तीन खिलाड़ी मिले, जो आगे उसके काम आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cheteshwar Pujara, India vs Bangladesh, Kuldeep Yadav, Shubhman Gill, Team india, WTC Final
FIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 13:29 IST