#IND #BAN #1st #Test #Virat #Kohli #join #special #club #Sachin #Tendulkar #Rahul #Dravid
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 14 दिसंबर को होना है। दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच चटगांव में खेला जाना है। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, जबकि दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं। तीसरे नंबर पर बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम हैं। चौथे नंबर पर विराट कोहली हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 500+ टेस्ट रन बनाने वाले सचिन और द्रविड़ दो ही भारतीय बल्लेबाज हैं। विराट कोहली भी इस खास लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। विराट कोहली के खाते में बांग्लादेश के खिलाफ फिलहाल 392 टेस्ट रन दर्ज हैं।
BAN टेस्ट सीरीज से आउट हुए शमी ने दिया अपना फिटनेस अपडेट- Video
सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ 820 और द्रविड़ ने 560 टेस्ट रन बनाए हैं। वहीं मुशफिकुर रहीम भारत के खिलाफ टेस्ट में 518 रन बना चुके हैं। विराट कोहली ने नवंबर 2019 में पिछला टेस्ट शतक लगाया था, और वह भी बांग्लादेश के खिलाफ ही था। इसके बाद से विराट कोहली के बल्ले से कोई भी टेस्ट शतक नहीं निकला है। विराट कोहली 27 टेस्ट शतक लगा चुके हैं। अगर वह इस सीरीज में एक और शतक लगाते हैं, तो जो रूट की बराबरी कर लेंगे।
IND vs BAN: राहुल-गिल करेंगे ओपन, लेकिन बॉलिंग कॉम्बिनेशन बना सिरदर्द
मौजूदा फैब फोर में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन को शामिल किया जाता है। विलियमसन ने 24 टेस्ट शतक लगाए हैं। वहीं रूट के खाते में 28 जबकि स्मिथ 29 टेस्ट शतक लगा चुके हैं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक सचिन तेंदुलकर ने ही ठोके हैं। तेंदुलकर 51 टेस्ट शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।