IND vs BAN: 2 साल बाद बर्थडे के दिन टेस्ट टीम में हुआ कमबैक, अब बल्ले से प्रहार के बाद किया गेंद से तगड़ा वार
हाइलाइट्स
भारत ने चटोग्राम टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत की
कुलदीप यादव का टेस्ट कमबैक पर शानदार प्रदर्शन
चटोग्राम टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश के 4 विकेट झटके
नई दिल्ली. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे चटोग्राम टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. भारत के 404 रन के जवाब में चटोग्राम टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश ने पहली पारी में 8 विकेट गंवा दिए हैं और स्कोरबोर्ड पर 133 रन ही जुड़े हैं. बांग्लादेश अभी भी पहली पारी में टीम इंडिया से 271 रन से पीछे है और उसके सिर्फ 2 ही विकेट बचे हैं.चटोग्राम टेस्ट का दूसरा दिन भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव के नाम रहा. उन्होंने पहले बल्ले से प्रहार किया और फिर गेंद से बांग्लादेश पर तगड़ा वार.
कुलदीप ने दूसरे दिन 33 रन देकर 4 विकेट झटके और बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया. वो करीब 4 साल बाद टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लेने के करीब हैं. उन्होंने पिछली बार 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में यह कारनामा किया था. इसके दो साल बाद उन्हें भारत के लिए अगला टेस्ट खेलने का मौका मिला था. वो फरवरी, 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में खेले थे. हालांकि, इस मैच की दोनों पारी मिलाकर उन्हें 12.2 ओवर गेंदबाजी करने का ही मौका मिला.
बथर्ड के दिन टेस्ट टीम में कुलदीप का कमबैक
यह कुलदीप के करियर का सातवां टेस्ट था और चटोग्राम में वो अपना 8वां टेस्ट खेल रहे हैं. इसके लिए भी उन्होंने 2 साल का इंतजार करना पड़ा. यानी 2019 से 2022 के आखिर तक यानी 4 साल में उन्हें सिर्फ 3 टेस्ट खेलने को ही मिले. लेकिन, कुलदीप ने चटोग्राम टेस्ट में शानदार कमबैक किया. उनके लिए यह कमबैक इसलिए भी खास है. क्योंकि जिस दिन चटोग्राम टेस्ट शुरू हुआ, उस दिन कुलदीप का जन्मदिन था और उन्हें अपने बर्थडे का इससे बड़ा गिफ्ट नहीं मिल सकता.
कुलदीप ने 40 रन बनाए
कुलदीप ने इस टेस्ट के दूसरे दिन पहले ऑफ स्पिनर आर अश्विन के साथ 8वें विकेट के लिए 200 गेंद में 87 रन की साझेदारी की. उन्होंने 112 गेंद का सामना करते हुए 40 रन बनाए. यह टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर है. इसी साझेदारी की वजह से ही भारत पहली पारी में 400 रन के पार पहुंच पाया. बल्लेबाजी में धमाल मचाने के बाद कुलदीप ने कमाल की गेंदबाजी की. उनकी फिरकी गेंदों का बांग्लादेशी बैटर के पास कोई जवाब नजर नहीं आया.
IND vs BAN: टीम इंडिया ने दिखाई जीत की झलक, 5 खिलाड़ियों ने कराई वापसी, बांग्लादेश घर में ही फंसा
कुलदीप ने दूसरे दिन 4 विकेट झटके
कुलदीप को बांग्लादेश की पारी के 25वें ओवर में पहली बार गेंदबाजी करने का मौका मिला. अपनी दूसरी ही गेंद पर इस चाइनामैन स्पिनर के बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद कुलदीप ने बांग्लादेश के विकेटकीपर बैटर नुरुल हसन का शिकार किया. शॉर्ट लेग पर शुभमन गिल ने उनका कैच लिया.
IPL Auction: कोई हैट्रिक का उस्ताद, किसी ने कप्तानी में किया कमाल, ऑक्शन में मालामाल होंगे या मलते रह जाएंगे हाथ?
कुलदीप यहीं नहीं रूके. इसके बाद उन्होंने, मुशफिकुर रहीम का विकेट हासिल किया. डीआरएस भी रहीम को एलबीडब्ल्यू होने से नहीं बचा पाया. तैजुल इस्लाम को आउट करके कुलदीप ने पहली पारी में अपना चौथा विकेट लिया. उन्होंने 10 ओवर में 33 रन देकर कुलदीप 4 विकेट ले चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, KL Rahul, Kuldeep Yadav, R ashwin, Team india
FIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 17:34 IST