IND vs BAN Test Preview: क्या भारत का घर से बाहर खुलेगा खाता या बांग्लादेश का 22 साल का सूखा होगा खत्म?
हाइलाइट्स
भारत-बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का आगाज 14 दिसंबर से होगा
भारत ने इस साल घर के बाहर एक भी टेस्ट नहीं जीता है
बांग्लादेश 22 साल में भारत के खिलाफ कोई टेस्ट नहीं जीत पाया है
नई दिल्ली. खिलाड़ियों की चोट, हालिया सीरीज में मिली हार, वनडे विश्व कप…टीम इंडिया को इन सब बातों को जल्द दरकिनार कर अब रेड बॉल क्रिकेट यानी टेस्ट पर फोकस करना होगा. क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप दांव पर है. भारत को अगर इसके फाइनल में जगह बनानी है तो बाकी बचे 6 टेस्ट जीतने होंगे. इसकी शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज से हो रही है. पहला मैच 14 दिसंबर से चटगांव में खेला जाएगा. इस साल भारत ने सिर्फ पांच टेस्ट खेले हैं और घर से बाहर खेले तीनों टेस्ट गंवाए हैं. यानी घर के बाहर इस साल भारत को टेस्ट में पहली जीत का इंतजार है और यह बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में पूरा हो सकता है.
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 11 टेस्ट हुए हैं. इसमें से 9 भारत ने जीते हैं जबकि दो ड्रॉ रहे हैं. ऐसे में वनडे सीरीज में भले ही बांग्लादेश ने भारत को अपने घर में हरा दिया. लेकिन, टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश की राह आसान नहीं रहने वाली. क्योंकि बांग्लादेश का घर में हालिया टेस्ट रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है. फरवरी 2021 से बांग्लादेश ने अपने घर में 6 टेस्ट खेले हैं और इसमें से 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. पहले टेस्ट से पहले, बांग्लादेश की परेशानी बढ़ाने वाली एक खबर भी सामने आ गई. टीम के कप्तान शाकिब अल हसन चोटिल हैं. वो पहले टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, यह अभी साफ नहीं है.
भारत की नजर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की नजर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नजर बनाने पर होगी. भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा साइकिल में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका के बाद चौथे स्थान पर है. भारत को 6 टेस्ट और खेलने हैं. इसमें से दो बांग्लादेश और चार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं. भारत को अगर फाइनल में पहुंचना है तो कम से कम 6 में से 5 टेस्ट जीतने होंगे.
रोहित, बुमराह के बिना उतरेगी टीम इंडिया
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को अपने स्टार खिलाड़ियों की कमी खलेगी. उंगली में चोट के कारण रोहित शर्मा पहला टेस्ट नहीं खेल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा भी नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में स्टैंड इन कैप्टन केएल राहुल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. भारत के लिए गेंदबाजी में चुनौती बड़ी है. शमी और बुमराह की गैरहाजिरी में भारत का पेस अटैक थोड़ा अनुभवहीन है. उमेश यादव ने भले ही 50 से अधिक टेस्ट खेले हैं. लेकिन, उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेले समय़ हो चुका है. जयदेव उनादकट 12 साल बाद वापस लौटे हैं. नवदीप सैनी ने भी काफी वक्त से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. ऐसे में गेंदबाजी जरूर टीम इंडिया के लिए चुनौती खड़ी कर सकती है.
क्या होगा भारत का टीम कॉम्बिनेशन?
कप्तान केएल राहुल और कोच राहुल द्रविड़ को सबसे अहम फैसला यह करना है कि टीम 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी या तीसरे स्पिनर को मौका मिलेगा. यह देखना होगा कि अगर भारत तीन स्पिनर के साथ उतरता है, तो रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिलेगा या फिर बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज सौरभ कुमार डेब्यू करने में सफल रहेंगे. बांग्लादेश-ए के खिलाफ हाल में हुई दो अनौपचारिक टेस्ट की सीरीज में सौरभ ने इंडिया-ए के लिए 15 विकेट चटकाए थे. आर अश्विन फिरकी गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे. वहीं, अक्षर पटेल अगर फिट रहे तो दूसरे स्पिनर के रूप में उनका खेलना तय है.
IND vs BAN, 1st Test: टॉप 6 स्थान हैं पक्के, लेकिन बॉलिंग कॉम्बिनेशन बढ़ाएगा सिरदर्द
जहां तक बांग्लादेश का सवाल है तो टीम पिछले 22 साल से भारत के खिलाफ जीत के इंतजार को खत्म करना चाहेगी. लेकिन, टेस्ट में टीम का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से ही बांग्लादेश घर में लगातार हार रही है. पिछले साल उसे वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने घर में क्लीन स्वीप किया था. इस साल श्रीलंका से भी बांग्लादेश की टीम घर पर हार गई थी. वहीं, खिलाड़ियों की चोट ने भी टीम की परेशानी बढ़ाई हुई है. तस्कीन अहमद पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे. अगर कप्तान शाकिब भी चोट के कारण पहले टेस्ट में नहीं उतरे तो फिर बांग्लादेश की टीम की राह मुश्किल होगी. शाकिब को दूसरे वनडे में उमरान मलिक की गेंद पसली में लग गई थी.इसके बाद उन्हें मंगलवार को अचानक अस्पताल ले जाना पड़ा था. उन्होंने प्रैक्टिस भी नहीं की. ऐसे में उनके खेलने पर संशय है.
IND vs BAN, 1st Test: भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट घर बैठे कैसे देखें एकदम फ्री?
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-:
भारत: लोकेश राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, नवदीप सैनी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, सौरभ कुमार, श्रीकर भरत, कुलदीप यादव, अभिमन्यु ईश्वरन.
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, मोमिनुल हक, मेहदी हसन मिराज, महमूदुल हसन जॉय, अनामुल हक, खालिद अहमद, इबादत हुसैन, शरीफुल इस्लाम, तस्किन अहमद, ताइजुल इस्लाम, नजमुल हुसैन, रेजाउल रहमान राजा, जाकिर हसन, नुरुल हसन, यासिर अली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, KL Rahul, Rohit sharma, Shakib Al Hasan, Taskin Ahmed, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 13, 2022, 19:51 IST