IND vs SL: हार्दिक पंड्या नए साल की शुरुआत बतौर कप्तान करेंगे, रोहित शर्मा पर हो गया फैसला
नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) नए साल की शुरुआत बतौर कप्तान करने जा रहे हैं. यह बात पक्की हो गई है. बीसीसीआई (BCCI) ने उनसे टी20 और वनडे टीम की कप्तानी को लेकर चर्चा भी की है. बतौर कप्तान आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन से उन्होंने सभी को प्रभावित किया था. गुजरात टाइटंस को उन्होंने पहले ही सीजन में चैंपियन बना दिया. पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर से लेकर रवि शास्त्री तक उन्हें टी20 टीम की कमान देने की बात कह चुके हैं. अगला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होना है. तब तक सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली की उम्र के कारण उनके खेलने को लेकर स्थिति साफ नहीं है.
भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 3 जनवरी शुरू हो रही है. पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडिय में ही खेला जाना है. जानकारी के मुताबिक रोहित शर्मा की चोट अभी सही नहीं हुई है. ऐसे में वे इस सीरीज में नहीं खेलेंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बीसीसीआई के एक पूर्व अधिकारी ने कहा कि पहला टी20 मैच रोहित के घरेलू मैदान वानखेड़े में होने जा रहा है. ऐसे में उन्हें फेयरवेल मैच दिया जा सकता है. इससे नए कप्तान को भी संदेश दे दिया जा सकेगा. जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई पंड्या को वनडे टीम की कप्तानी भी दे सकता है. हालांकि वे चोट से परेशान रहे हैं. ऐसे में वर्कलोड मैनेजमेंट भी देखना होगा.
वनडे पर है नजर
2023 में भारतीय टीम को अधिक टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले नहीं खेलने हैं. वनडे वर्ल्ड कप होने के कारण सभी की नजर उस पर है. अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही टूर्नामेंट खेला जाना है. अगला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होना है. तब तक रोहित लगभग 38 साल के हो जाएंगे. ऐसे में वे इस फॉर्मेट को छोड़ सकते हैं. हालांकि यह निर्णय उन पर निर्भर करता है. वे आईपीएल में लगातार खेल रहे हैं और मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन भी बनाया है.
गुजरात के एक और जडेजा को देखा या नहीं, 14 विकेट लेकर मचाया कोहराम, 22 की उम्र में ‘शतक’ भी ठोका
बीसीसीआई और सेलेक्टर्स पर दबाव इसलिए भी है, क्योंकि टीम इंडिया ने 2011 के बाद कोई वर्ल्ड कप नहीं जीता है. वहीं 2013 से टीम आईसीसी ट्रॉफी तक के लिए तरस रही है. ऐसे में वे युवाओं को अधिक से अधिक मौके देना चाहते हैं. 2007 टी20 वर्ल्ड कप में सीनियर खिलाड़ियों ने खुद ही नाम वापस ले लिया था. एमएस धोनी की अगुआई वाली युवा टीम ने तब खिताब भी जीता था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hardik Pandya, India Vs Sri lanka, Rohit sharma, Sri lanka, Team india
FIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 14:11 IST