India Playing XI vs Bangladesh: टीम इंडिया की प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव… 3 स्पिनर के साथ क्यों उतरी मेहमान टीम?
नई दिल्ली. भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने बांग्लादेश (IND vs BAN 1st Test) के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. यह मुकाबला चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव सहित 3 स्पिनर को शामिल किया गया है जबकि पेसर के रूप में मोहमम्मद सिराज और उमेश यादव को मौका मिला है.
इससे पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जहां भारत को 1-2 से हार मिली थी. टीम इंडिया के लिए यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए काफी अहम है.
भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले कुल 6 टेस्ट मैच खेलने हैं. टीम इंडिया को इनमें से कम से कम 5 टेस्ट मैच जीतने ही होंगे. उधर, मेजबान बांग्लादेश की टीम वनडे सीरीज जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है. हालांकि टेस्ट सीरीज में उसकी ओर से शाकिब अल हसन टीम की कमान संभालेंगे.
PL 2023 Mini Auction Live Telecast: आईपीएल नीलामी की उल्टी गिनती शुरू… जानें कब और कितने बजे से लगेगी बोली.. नोट कर लें वक्त
Day-Night Test Record: डे नाइट टेस्ट का बादशाह कौन? किस टीम का है 100% जीत का रिकॉर्ड.. टीम इंडिया कितने नंबर पर?
भारत की प्लेइंग XI: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
बांग्लादेश की प्लेइंग XI: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), यासिर अली, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद और इबादत हुसैन.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Axar patel, India vs Bangladesh, KL Rahul, Kuldeep Yadav, Mohammed siraj, R ashwin, Shreyas iyer, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 08:38 IST