INDW vs AUSW, 4th T20I: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, बीच मैच में बदलना पड़ा कप्तान, जानें क्यों हुआ ऐसा?
हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलिया और भारत की महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही
चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए
बीच मैच में ही ऑस्ट्रेलिया को कप्तान बदलना पड़ गया
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 टी20 की सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. लेकिन, यह टीम के काम नहीं आया, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 188 रन ठोक डाले. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिस पेरी ने सबसे अधिक 42 गेंद में 72 रन ठोके. उनके अलावा एश्ले गार्डनर ने भी 42 रन की पारी खेली.
वहीं, कप्तान एलिसा हिली भी अच्छे रंग में नजर आ रही थी. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया की पारी के छठे ओवर में वो चोटिल हो गईं. यह ओवर दीप्ति शर्मा डाल रही थीं. उनके इस ओवर की पांचवीं गेंद पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हिली ने चौका जड़ा. लेकिन, इस शॉट को खेलने के दौरान उनके पैर में चोट लग गई. इसके बाद फीजियो को मैदान में बुलाना पड़ा. हिली को काफी दर्द हो रहा था. उन्हें चलने में परेशानी हो रही थी. उन्होंने किसी तरह इस ओवर की आखिरी गेंद खेली और फिर रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चली गईं. बाद में यह जानकारी सामने आई कि उनकी पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.
हिली रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से लौटीं
जिस वक्त हिली को चोट लगी, उस समय वो 21 गेंद में 6 चौकों की मदद से 30 रन बना चुकी थीं. हालांकि, चोटिल होने की वजह से उन्हें डगआउट में लौटना पड़ा और बाद में यह जानकारी आई कि वो पूरे मैच से बाहर हो गईं. उनके स्थान पर बेथ मूनी ने विकेटकीपिंग और उप-कप्तान ताहिला मैक्गा ने टीम की कमान संभाली. हिली सीरीज के 5वें मैच में भी खेलने को लेकर सस्पेंस है. अगर वो पांचवां मैच नहीं खेलती हैं,तो उनके स्थान पर लिचफील्ड ओपनिंग का एक विकल्प हो सकती हैं.
वो वुमेंस बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की तरफ से पारी की शुरुआत कर चुकी हैं. हिली इस दौरे पर चोटिल होने वाली दूसरी ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी हैं, उनसे पहले जेस जोनासेन भी बीते रविवार को हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण सीरीज से बाहर हो गईं थीं.
INDW vs AUSW, 4th T20I: करो-मरो के मैच में भारत के प्लेइंग-11 में एक बदलाव…हारे तो हाथ से फिसल जाएगी सीरीज
IPL 2023 Auction: एक तूफानी गेंदबाज ने लगाई ऐसी आग, नीलामी से पहले ही पेसर की पूरी प्लेइंग-XIतैयार!
लेनिंग के स्थान पर हिली कप्तानी कर रहीं
बता दें कि मेग लेनिंग के स्थान पर हिली पहली बार कप्तानी कर रही हैं. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद हिली को ऑस्ट्रेलिया में वुमेंस नेशनल क्रिकेट लीग के अलावा घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट भी खेलना है. वहीं, अगले साल 16 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान की महिला टीम की मेजबानी करनी है. दोनों देशों के बीच 6 व्हाइट बॉल क्रिकेट मैच खेले जाने हैं. इस सीरीज की शुरुआत तीन वनडे से होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alyssa Healy, Australia, Harmanpreet kaur, Women cricket
FIRST PUBLISHED : December 17, 2022, 21:45 IST