INDW vs AUSW, 5th T20I : भारत को मिली जिल्लत भरी हार…कंगारुओं का सीरीज पर 4-1 से कब्जा
नई दिल्ली: भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम पर 54 रन से बड़ी जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को इस मैच में चारों खाने चित कर दिया. विशाल लक्ष्य के सामने मध्यक्रम में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने अर्धशतक लगाकर भारत को बचाने का प्रयास जरूर किया लेकिन तबतक मैच हाथ से फिसल चुका था. इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 1-4 से गंवा दिया है.
भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को पहले बैटिंग के लिए बुलाया था. कंगारू टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 196 रन ठोक दिए. विशाल लक्ष्य के दबाव में भारतीय बैटर संभल कर बैटिंग नहीं कर पाए. यही वजह है कि भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में 142 रन पर ऑलआउट हो गई.
ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर-4 पर बैटिंग के लिए आई एशले गार्डनर ने 32 गेंदों पर 66 रन ठोक दिए. पांचवें नंबर की बैटिंग ग्रेस हैरिस के बल्ले से भी 35 गेंदों पर 66 रन आए. भारतीय गेंदबाज शानदार शुरुआत के बावजूद मध्यक्रम में विकेट निकालने के लिए जूझते रहे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की महिला टीम ने महज 58 रन पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे. बड़े स्कोर का पीछा करने का दबाव टीम इंडिया पर साफ दिखा. 100 रन के भीतर ही भारत के आठ विकेट गिर चुके थे. हरमनप्रीत, शेफाली, स्मृति सभी बल्ले से फ्लॉप रहे. इसके बाद नंबर-6 पर बल्लेबाजी के लिए आई दीप्ति शर्मा ने पारी को संभालने का प्रयास जरूर किया.
दीप्ति ने 155 की स्ट्राइकरेट से खेलते हुए 34 गेंदों पर 53 रन बनाए. शुरुआती झटकों के बाद भारत नहीं उबर सका और अंत में 142 रन पर ऑलआउट हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepti Sharma, Indian women cricketer, INDW vs AUSW
FIRST PUBLISHED : December 20, 2022, 22:39 IST