IPL 2023: ऑक्शन से पहले भारत के तेज गेंदबाज के लिए आई बुरी खबर, खरीदार मिलना होगा मुश्किल
हाइलाइट्स
23 दिसंबर को कोच्चि में होना है आईपीएल का मिनी ऑक्शन
देश-विदेश के 405 खिलाड़ियों की नीलामी में लगेगी बोली
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की नीलामी अब सिर्फ एक हफ्ते दूर है. 23 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन में हर फ्रेंचाइजी मजबूत खिलाड़ी चुनकर अपनी कमजोरी दूर करने की पुरजोर कोशिश करेगी. इसके लिए आईपीएल टीमों ने रणनीति भी तैयार कर ली है. हालांकि, ऑक्शन से चंद रोज पहले भारत के तेज गेंदबाज इंशात शर्मा (Ishant Sharma) के लिए मायूस कर देने वाली खबर आई है. इंशात ने ऑक्शन के लिए अपना नाम दे रखा है और उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए है. दरअसल, नीलामी से ठीक पहले रणजी ट्रॉफी मैच में चोटिल होने से इंशात की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेल रहे इशांत शर्मा ने महाराष्ट्र के खिलाफ मैच की पहली पारी में 20 ओवर की गेंदबाजी में 46 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. लेकिन, मैच की दूसरी पारी में वह अनफिट होने की वजह से एक भी ओवर नहीं फेंक पाए और मैदान से बाहर हो गए. टीम इंडिया में ‘लंबू’ के नाम से फेमस इशांत शर्मा को ना सिर्फ इंटरनेशनल बल्कि आईपीएल का भी अच्छा खासा अनुभव है. वह इस लीग में 6 अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं.
हालांकि पिछले सीजन में उन पर किसी फ्रेंचाइजी ने भरोसा नहीं जताया था और वह अनसोल्ड रहे थे. आखिरी बार वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. रणजी सीजन में बेहतर प्रदर्शन कर वापसी की उम्मीद लगाए इंशात को अनफिट होने की वजह से लीग के इस सीजन में भी खरीदार मिलना मुश्किल नजर आ रहा है.
IND vs BAN: शुभमन गिल शतक के बाद भी होंगे टीम से बाहर! इस दिग्गज को मिल सकती है जगह
‘लंबू’ ने लीग में लिए हैं 84 विकेट
इशांत शर्मा लंबे वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फार्मेट से दूर हैं. वह आईपीएल में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पुणे, पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल के 95 मैचों में लंबू ने 84 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन 5 विकेट रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL, IPL 2023, IPL Auction, Ishant Sharma
FIRST PUBLISHED : December 17, 2022, 10:23 IST