IPL 2023: मिनी ऑक्शन में इन 2 गेंदबाजों के लिए जी जान लगाएगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
हाइलाइट्स
मिनी नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी
आरसीबी की नजर इस साल गेंदबाजों पर
कुल 5 खिलाड़ियों को आरसीबी ने किया रिलीज
नई दिल्ली: आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारी शुरू हो चुकी है. मिनी नीलामी में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर नजर गड़ाए हुए है. इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम खिताब जीतने के लिए खास रणनीति अपनाना चाहेगी. आरसीबी की टीम ने आज तक एक भी बार खिताब नहीं जीता है. हालांकि, यह टीम तीन बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है.
आरसीबी की समस्या हमेशा से गेंदबाजी रही है. उनकी नजर इस साल दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल और इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद पर होगी. दोनों ही खिलाड़ियों की बेस प्राइस कम है. वेन पार्नेल की बेस प्राइस 75 लाख रुपए हैं तो वही आदिल रशीद की 2 करोड़. आरसीबी ने इस साल कुल पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया है. इस तरह आरसीबी की टीम के पास अभी कुल 18 खिलाड़ी हैं. आरसीबी की टीम को अभी 9 खिलाड़ियों की जरूरत है जिसमें 2 विदेशी खिलाड़ी होने चाहिए.
Year Ender 2022: टेस्ट, वनडे और टी20 में इस साल किस भारतीय खिलाड़ी ने बनाए सबसे ज्यादा रन? जानिए
23 दिसंबर को होने वाली मिनी नीलामी के लिए आरसीबी की टीम के पास 8.75 करोड़ रुपए ही बचे हैं. ऐसे में वह बड़े खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगा सकती. इतने पैसे में ही आरसीबी को 9 खिलाड़ियों को खरीदने है. बता दें कि आरसीबी इस साल गेंदबाजों पर ज्यादा पैसा खर्च करना चाहेगी. क्योंकि दिग्गज बैटर के रूप में उनके पास विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा जैसे बड़े खिलाड़ी हैं.
आरसीबी ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
जेसन बेहनड्रॉफ, अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लवनिथ सिसोदिया, शेफरन रदरफोर्ड
आरसीबी ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलेन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल और आकाशदीप
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Rcb, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 20, 2022, 11:34 IST