IPL 2023 Auction: एक तूफानी गेंदबाज ने लगाई ऐसी आग, नीलामी से पहले ही पेसर की पूरी प्लेइंग-XIतैयार!
आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में जम्मू-कश्मीर से मुज्तबा युसूफ, युद्धवीर चरक, बासित बशीर, रसिक डार, वसीम खांडे, अविनाश सिंह, शाहरुख डार, लोन मुजफ्फर, आकिब डार, असद जमील अहमद, आशीष भट्ट, गौरव कौल, राजीव सिंह और मोहम्मद वसीम हिस्सा ले रहे हैं. यह सभी 14 खिलाड़ी तेज गेंदबाज हैं. इसमें से मुज्तबा युसूफ, बासित बशीर और गौरव कौल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. (Yudhvir singh charak instagram)