IPL 2023 Mini Auction Live Telecast: आईपीएल नीलामी की उल्टी गिनती शुरू… जानें कब और कितने बजे से लगेगी बोली.. नोट कर लें वक्त
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें एडिशन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इस बार नीलामी में कुल 405 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिनमें भारत के 273 और 132 ओवरसीज खिलाड़ी शामिल हैं. 23 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी (IPL 2023 Auction) कोच्चि में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की.
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameroon Green) की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में गेंदबाजी ऑलराउंडर की सभी टीमों की जरूरत होती है. ऐसे में स्टोक्स और ग्रीन पर सभी की नजरें रहेंगी. दो या तीन फ्रेंचाइजी टीमें इन खिलाड़ियों पर 15 से 17 करोड़ तक का दांव लगा सकती हैं.
इन खिलाड़ियों पर हो सकती है धनवर्षा
हाल में इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलियाई के उदीयमान ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के अलावा जिन अन्य खिलाड़ियों पर मोटी बोली लग सकती है उनमें दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिली रुसो भी शामिल हैं जिन्होंने भारतीय मैदानों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के उदीयमान बल्लेबाज हैरी ब्रूक का आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपए है. ब्रूक पर भी फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकती हैं.
आईपीएल 2023 नीलामी का आयोजन कब किया जाएगा?
आईपीलए मिनी ऑक्शन 2023 का आयोजन 23 दिसंबर 2022 को होगा.
आईपीएल के 16वें एडिशन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कहां होगी?
आईपीएल के 16वें एडिशन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी केरल के कोच्चि शहर में होगी.
आईपीएल मिनी ऑक्शन की शुरुआत कितने बजे से होगी?
आईपीएल मिनी ऑक्शन की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से होगी.
आईपीएल 2023 नीलामी का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा?
आईपीएल 2023 नीलामी का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
IPL 2023 ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
IPL 2023 ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (JioCinema) एप पर देख सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 13, 2022, 21:53 IST