IPL Auction: कोई हैट्रिक का उस्ताद, किसी ने कप्तानी में किया कमाल, ऑक्शन में मालामाल होंगे या मलते रह जाएंगे हाथ?
करुण नायर: अपने तीसरे टेस्ट में भारत के लिए तिहरा शतक ठोकने का कारनामा करने वाला बैटर 5 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है. आईपीएल के मिनी ऑक्शन से पहले, करुण को राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया. उन्हें पिछले साल नीलामी में इस टीम ने 1.4 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन, करुण को 3 मैच में ही खेलने का मौका मिला. उन्होंने 16 रन ही बनाए. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. उन्हें रणजी ट्रॉफी के लिए कर्नाटक टीम में जगह नहीं मिली है. वहीं, घरेलू सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. ऐसे में भारत के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले इस बैटर को कोई फ्रेंचाइजी खरीदे, ऐसा होना मुश्किल लग रहा. (Karun nair instagram)