IPL Auction 2023: मुंबई इंडियंस को चाहिए ऑलराउंडर, 2 खिलाड़ियों के दम पर मिली थी सफलता, बुमराह क्या?
नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम आईपीएल के नए सीजन के लिए तैयार है. टी20 लीग का ऑक्शन (IPL Auction 2023) 23 दिसंबर को कोच्चि में होने जा रहा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम मुंबई टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है और उसने 5 बार खिताब जीता है. लेकिन आईपीएल 2022 में उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और वह सबसे निचले 10वें पायदान पर रही थी. मौजूदा सीजन की बात की जाए, तो दिग्गज खिलाड़ी कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) खेलते हुए नहीं दिखेंगे. उन्होंने संन्यास ले लिया है. हालांकि वे टीम के साथ बतौर बल्लेबाजी कोच जुड़े रहेंगे. टीम के पास अभी 16 खिलाड़ी हैं. ऑक्शन से वह कम से कम 9 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकेगी. पर्स की बात करें, तो मुंबई के पास 20.55 करोड़ रुपए की राशि बची हुई है.
मुंबई इंडियंस टीम के खिलाड़ियों की बात करें, तो उसका टॉप ऑर्डर लगभग तय है. रोहित शर्मा और ईशान किशन का ओपनिंग करना तय है. नंबर-3 पर दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव उतरेंगे. ये तीनों खिलाड़ी लगातार टीम इंडिया की ओर से भी खेल रहे हैं. मिडिल ऑर्डर की बात करें, तो पिछले सीजन में तिलक वर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके अलावा विदेशी बल्लेबाजों में टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे खिलाड़ी हैं. तीनों ही आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
पाेलार्ड और पंड्या जैसा खिलाड़ी चाहिए
मुंबई इंडियंस की सफलता में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और कायरन पोलार्ड का अहम योगदान रहा. दोनों ही खिलाड़ी निचले क्रम पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते थे. इसके अलावा मौके पर गेंदबाजी में भी महत्वपूर्ण योगदान देते थे. पंड्या को पिछले सीजन में टीम ने रिलीज कर दिया था. इसके बाद गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपना कप्तान बनाया. ऐसे में टीम ऑक्शन में बतौर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, सैम करेन और कैमरन ग्रीन में से किसी एक पर दांव लगाना चाहेगी. हालांकि लखनऊ, पंजाब और हैदराबाद के मुकाबले उसके पास पैसे कम हैं. ऐसे में उसे इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जूझना पड़ेगा.
बुमराह और आर्चर का क्या होगा?
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के बाद अभी रिहैब पर हैं. वे आईपीएल के नए सीजन तक वापसी कर लेंगे. लेकिन वे करियर में कई बार चोट से परेशान रहे हैं. ऐसे में टीम के लिए उनका विकल्प खोजना जरूरी है. टीम ने पिछले सीजन में चोटिल होने के बाद भी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को खरीदा था. ऐसे में टीम को कम से कम 2 बैकअप तेज गेंदबाज चाहिए. ऐसे में टीम दुष्मंथा चमीरा से लेकर रिले मेरेडिथ पर दांव लगा सकती है. इसके अलावा शिवम मावी पर भी नजर होगी. वे केकेआर की ओर खेल चुके हैं.
बाबर आजम ने 25 कप्तानों की कमाई शोहरत पर लगाया बट्टा, 67 साल की मेहनत पर 20 दिन में फेरा पानी
क्या सिकंदर पर भी होगी नजर?
मुंबई में बतौर स्पिनर कुमार कार्तिकेय और ऋतिक शौकीन हैं. कार्तिकेय ने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में टीम बतौर स्पिनर पीयूष चावला के अलावा जिम्बाब्वे के ऑफ स्पिनर और ऑलराउंडर सिकंदर नजर पर भी दांव लगा सकती है. टीम की नजर मयंक मार्कंडेय और मुरुगन अश्विन पर भी होगी. अन्य भारतीय बड़े स्पिनर्स को अधिकतर टीमों ने रीटेन किया हुआ है.
रीटेन किए गए खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकिन, जेसन बेहरनडोर्फ, आकाश मधवल.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL, IPL 2023, Kieron Pollard, Mumbai indians, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : December 20, 2022, 14:33 IST