IPL Auction 2023: 7 सूरमा तोड़ सकते हैं ऑक्शन के सारे रिकॉर्ड, एक बिना मैच खेले जीत चुका है वर्ल्ड कप!
आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन, फाइनल लिस्ट में सिर्फ 405 खिलाड़ी ही शामिल हैं. यानी 586 खिलाड़ियों का ऑक्शन से पहले ही पत्ता कट गया. 405 खिलाड़ियों में से 273 भारतीय और 132 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं, 4 खिलाड़ी एसोसिएट नेशन के हैं. वैसे तो नीलामी में कई खिलाड़ियों पर नजर रहेगी और उन्हें मोटा पैसा मिल सकता है. लेकिन, 7 ऑलराउंडर ऐसे हैं, जिन्हें खरीदने के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी के बीच बीडिंग वॉर देखने को मिल सकता है. इसमें से दो तो हाल ही में टी20 विश्व कप जीते हैं और एक 6 साल पहले टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा था. दिलचस्प बात है कि तब उसने एक भी मैच नहीं खेला था. यह सात सूरमा कौन हैं. आइए एक-एक कर जानते हैं. (IPL Twittter)