#Joe #Root #Player #Score #Runs #Wickets #Test #Cricket
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है, जो अभी तक उनसे पहले सिर्फ दो खिलाड़ी ही कर सकेंगे। आमतौर पर बल्ले से रिकॉर्ड बनाने वाले जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में बतौर गेंदबाज अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया है। जो रूट मैच के चौथे दिन विकेट चटकाकर ऑलराउंडर्स की एक एलीट सूची में शामिल हो गए हैं।
इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 281 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 202 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 79 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में 275 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 355 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में पाकिस्तान टेस्ट के चौथे दिन 328 रन पर ऑलआउट हो गई। हालांकि चौथे दिन मैच रोमांचक मोड़ पर था, लेकिन जो रूट ने पहले सत्र में ही फहीम अशरफ को आउट करके पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया और अपने करियर का 50वां टेस्ट विकेट भी हासिल किया।
‘सब घर पर शेर नहीं होते,’ लगाातर तीन मैच हारने पर PAK की हुई किरकिरी, भारतीय टीम से तुलना करके फैंस ने लिए
इस विकेट के साथ 31 वर्षीय टेस्ट क्रिकेट में 10,000+ रन बनाने और 50 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जैक्स कैलिस और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव वॉ ये कारनामा कर चुके हैं। जैक्स कैलिस के नाम टेस्ट में 13289 रन और 292 विकेट है, जबकि स्टीव वॉ ने 10927 रन के साथ 92 विकेट झटके हैं। वहीं जो रूट के नाम 10629 टेस्ट रन और 50 विकेट है। जो रूट पाकिस्तान के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके हैं। उन्होंने दो मैचों में 125 रन बनाए हैं।