Karan Johar Criticised Himself For Bollywood Destruction: पिछले काफी समय से बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम नहीं कर रही हैं और दर्शक बॉलीवुड फिल्मों को पसंद नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते इंडस्ट्री घाटे में रहने लगी है. ऐसे में करण जौहर ने अब इसका गुनहगार खुद को मान लिया है और बड़ा बयान दिया है.
बॉलीवुड की हालत के लिए करण ने खुद को ठहराया जिम्मेदार
जैसा कि सभी जानते हैं इंडस्ट्री में रीमेक फिल्मों का काफी चलन है. जिधर देखो.. फिल्म के मेकर्स और कलाकार रीमेक को बनाने में लगे हैं, जो न बॉक्स ऑफिस पर सफल हो रही है और न दर्शकों को भा रही है. ऐसे में करण जौहर ने अब इसका गुनहगार खुद को मान लिया है. उन्होंने कहा, ‘पूरे हिंदी सिनेमा में एक बहुत बड़ी समस्या है कि हममें कहानी को लेकर दृढ विश्वास और आस्था भी नहीं है. हमारे पास सलीम जावेद के रूप में असल आवाज़ थी जो सिनेमा में जीवंत किरदार को उतारते थे’.
उन्होंने कहा, ’70 तक सलीम जावेद ने जो असल कहानियों और किरदार को संभाल कर रखा था, हमने वही 80 में दक्षिण भाषाओं की फिल्मों का रीमेक बनाना शुरू कर दिया. 80 में रीमेक बनना शुरू हो गया. इसके अलावा 90 के दशक में हमने लव स्टोरी हम आपके हैं कौन की सफलता को देखते हुए लव स्टोरी बनाना शुरू कर दिया और इन सब में दोषी मैं भी हूं, इसी तरह से हमने 70 के दशक की जड़ों को खो दिया’.
करण जौहर ने साल 2000 में आई फिल्म लगान का भी जिक्र किया, जिसकी सफलता देख हर कोई इसी जॉनर की फिल्में बनाने लगा और ठीक ऐसा ही हुआ जब 2010 में फिल्म दबंग आई. करण के मुताबिक, ‘हमने अपनी जड़ों को खोया और खुद की ओरिजिनल कहानियों पर विश्वास नहीं किया. अगर हम स्विट्ज़रलैंड और न्यूज़ीलैंड जाकर फिल्म का निर्माण करते हैं तो लोग खुद को उस कहानी से जुड़ा हुआ महसूस नहीं करते हैं’.
News Reels
यह भी पढ़ें- ‘पैन इंडिया फिल्मों की नकल बॉलीवुड को बर्बाद कर रहा है’, Anurag Kashyap का बेबाक बयान
#Karan #Johar #Lack #Original #Content #Bollywood #Criticised #Remake #Films