#Khelunga #bolenge #easy #match #mein #khela #nahi #khela #bhi #bolenge #Babar #Azam #Epic #reply #reporter #अहम #मक #पर #आप #नह #चलत #रपरटर #क #सवल #पर #दख #पकसतन #क #कपतन #बबर #आजम #क #जवब
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इन दिनों आलोचकों के निशाने पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान पहले ही 0-2 से पिछड़कर सीरीज गंवा चुका है। मुल्तान में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच के चौथे दिन एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान जीत के साथ सीरीज में बराबरी हासिल कर लेगा, लेकिन फिर एक के बाद एक विकेट गिरते गए और पाकिस्तान को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम जब प्रेस कॉन्फ्रेन्स के लिए पहुंचे, तो कई तीखे सवालों के जवाब देने पड़े।
BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हार्दिक, SKY समेत इन चार की लॉटरी लगना तय
एक रिपोर्टर ने बाबर से पूछा, ‘आपकी परफॉर्मेंस को लेकर अगर बात करें, तो आप अहम मौकों में उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं, तो उसके ऊपर आप क्या कहेंगे?’
ENG के खिलाफ क्यों हारा PAK, कप्तान बाबर आजम ने बताई असली वजह
बाबर ने इसके जवाब में कहा, ‘देखें, जब करेंगे भी तो भी कहेंगे कि इसने आसान हालातों में ऐसा किया, और जब नहीं होता तो वो वैसे ही कहते हैं। मेरे ख्याल से जिस तरह ऑस्ट्रेलिया वाला मैच था, वो मेरे ख्याल से कोई नहीं, मैं ही खेला था।’ पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी मैच 17 दिसंबर से कराची नैशनल स्टेडियम में खेला जाना है।