#Mohammad #Shami #ruled #Bangladesh #Test #series #gave #fitness #update #Video #बगलदश #टसट #सरज #स #आउट #हए #महममद #शम #न #दय #अपन #फटनस #अपडट
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कंधे की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाने के चलते बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। शमी की नजर अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर टिकी हुई है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अगले साल चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी। भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज बहुत अहम होगी क्योंकि इसके रिजल्ट का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर भी असर होगा। 9 फरवरी से 13 मार्च के बीच भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है।
शमी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा थे, लेकिन पूरी तरह से फिट नहीं हो पाने के चलते उन्हें बाहर बैठना पड़ रहा है। नैशनल क्रिकेट एकैडमी (एनसीए) में शमी रिहैब से गुजर रहे हैं।
शमी की जगह जयदेव उनाद्कट को भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है। शमी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एनसीए में वेट लिफ्ट करके एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। शमी के अलावा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी पूरी तरह फिट नहीं होने के चक्कर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।