#Naseem #Shah #Karachi #Test #blow #Pakistan #ahead #final #Test #England
इंग्लैंड के खिलाफ अपनी सरजमीं पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले हारकर सीरीज गंवा बैठी पाकिस्तान की टीम को एक और झटका लगा है। पाकिस्तान टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज नसीम शाह इंग्लैंड के खिलाफ कराची में 17 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इस तरह पाकिस्तान के लिए ये बड़ा झटका है, क्योंकि हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी पहले ही बाहर बैठे हैं।
नसीम शाह तीसरे टेस्ट के दौरान अपने गेंदबाजी कंधे में चोट के कारण मैदान पर नहीं उतरेंगे। वह अब नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में अपनी चोट से उबरने और रिहैब के लिए लाहौर जाएंगे। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। यहां तक कि अभी हारिस रऊफ पहले से ही टेस्ट सीरीज से बाहर हैं, क्योंकि उनको पहले टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लगी थी।
साल 2019 में टेस्ट में पदार्पण करने वाले नसीम शाह ने अब तक 14 टेस्ट मैचों में 36.94 की औसत से 38 विकेट लिए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच में भाग लिया था और उसमें पांच विकेट लिए थे। हालांकि, उस मैच में भी पाकिस्तान को 74 रन से हार मिली थी। उन्हें मुल्तान में दूसरे टेस्ट के लिए नहीं चुना गया था, जिसमें पाकिस्तान की टीम स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी थी।
पाकिस्तान में टेस्ट और वनडे सीरीज खेलेगी न्यूजीलैंड की टीम, PCB ने शेड्यूल किया जारी
इंग्लैंड वर्तमान में तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है और सीरीज जीत चुकी है। इंग्लैंड की टीम ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में नंबर 5 पर पहुंच गई है, जबकि पाकिस्तान की टीम नंबर 6 पर है। पाकिस्तान की टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के चक्र के फाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर हो चुकी है। पिछले सीजन में भी टीम का यही हाल था।