Nia Sharma Urfi Javed Sister: टीवी इंडस्ट्री की बेहद बोल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. हाल में निया शर्मा ITA अवार्ड्स के रेड कार्पेट पर सिजलिंग अवतार में पहुंची थीं. निया शर्मा ने एक बार फिर अपने फैशन गेम से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. अवॉर्ड शो में निया के लुक को देख यूजर्स उन्हें उर्फी जावेद की बहन बताने लगे.
ITA में निया ने लगाया बोल्डनेस का तड़का
इंडियन टेलीविजन अवॉर्डस 2022 (ITA 2022) में निया शर्मा ने शिमर व्हाइट ड्रेस पहना था, जिसमें डीप नेक और बैकलेस कट लगा हुआ था. इस रिवीलिंग ड्रेस को पहन अवॉर्ड शो में निया ने बोल्डनेस का तड़का लगा दिया था. नागिन फेम निया ने अपने स्लिम फिटर को जमकर फ्लॉन्ट किया, जिसे देख फैंस आहें भरने लगे. वहीं कुछ ऑनलाइन यूजर्स एक बार फिर निया को उनके कपड़ों की वजह से ट्रोल कर रहे हैं.
News Reels
यूजर्स कर रहे उर्फी जावेद से तुलना
सोशल मीडिया पर यूजर्स निया शर्मा के इस हॉट अवतार के लिए उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने निया को उर्फी जावेद की बहन बताते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया है. निया को दूसरी उर्फी जावेद कहा जा रहा है. एक यूजर ने कहा कि, वह पब्लिक अपियरेंस के लिए सेमी-न्यूड होकर अपने स्टाइल से फुटेज बटोर रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “ये अब दूसरी उर्फी बनने की कोशिश कर रहे हैं” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “ये भी उर्फी के लाइन में है.”
एक और यूजर ने उनकी खिंचाई करते हुए कहा, “लगता है उर्फी दीदी से प्रभावित हो गई है निया दीदी”
एक यूजर ने लिखा, सब उर्फी जावेद बनना चाहते हैं आजकल…
एक और यूजर ने लॉनिया के ड्रेसिंग सेंस को बेकार कहा क्योंकि वह सिर्फ ग्लैमरस दिखाकर फुटेज लेना चाह रही हैं. एक यूजर ने निया को उर्फी की बहन बताया.
ऐसा पहली बार नहीं है जब निया शर्मा को उनके फैशन और पहनावे की वजह से ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि निया शर्मा ट्रोलर्स को हमेशा मुंहतोड़ जवाब देती रही हैं. उन्होंने साफ कहा है कि, ट्रोल से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है, वो अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीती हैं.
यह भी पढ़ें- Nia Sharma Home: व्हाइट थीम पर डेकोरेट किया गया है निया शर्मा का लग्जरी फ्लैट, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
#Nia #Sharma #Called #Urfi #Javeds #Sister #Revealing #Outfit #Ita #Awards #Watch #Video