#PAK #ENG #Pakistan #Batter #Mohammad #Ali #refuses #shake #hands #Ben #Stokes #England #win #series #2nd #Test #watch #video
इंग्लैंड ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 26 रन से रोमांचक जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने 355 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था, लेकिन उसकी टीम मैच के चौथे दिन लंच के कुछ देर बाद 328 रन बनाकर आउट हो गई। हालांकि इंग्लैंड को मोहम्मद अली के रूप में जब आखिरी विकेट मिला तो फील्ड में बेन स्टोक्स और अली के बीच कुछ ऐसा देखने को मिला, जो शायद ही आपने पहले देखा होगा।
पाकिस्तान ने चौथे दिन लंच के समय सात विकेट पर 291 रन बनाए थे और वह लक्ष्य से 64 रन दूर था। आगा सलमान और अबरार अहमद ने कुछ बड़े शॉट खेलकर अंतर कम किया। जेम्स एंडरसन ने अबरार को आउट किया, जबकि वुड ने जाहिद महमूद को खाता भी नहीं खोलने दिया। ओली रॉबिंसन ने मोहम्मद अली को विकेट के पीछे कैच कराकर इंग्लैंड को जीत दिलाई। हालांकि इस दौरान एक अजीब वाकया हुआ। अंपायर ने अली को आउट दे दिया था, लेकिन अली ने जानबूझकर रिव्यू लेने का फैसला किया। लेकिन इस बीच इंग्लैंड के खिलाड़ी जीत का जश्न मनाने लगे और स्टोक्स अली से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े, लेकिन अली ने स्टोक्स से हाथ मिलाने से साफ इंकार कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
IND vs BAN : आक्रामक और बेखौफ खेल दिखाकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचेगा भारत, केएल राहुल
वायरल वीडियो में अली ने स्टोक्स से शायद यही कहा होगा कि अभी रिव्यू का फैसला आना बाकी है, जिसके बाद इंग्लैंज के कप्तान ने दोनों हाथ ऊपर करते हुए अपने पैर पीछे खींच लिए और टीम के पास चले गए। हालांकि आउट का फैसला आने के बाद अली ने स्टोक्स को बधाई दी।
पाकिस्तान का दारोमदार सऊद शकील पर टिका था जो मामूली अंतर से अपने पहले टेस्ट क्रिकेट शतक से चूक गए। शकील ने 213 गेंदों पर 94 रन बनाए और वह लंच से पहले आखिरी ओवर में वुड की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर पवेलियन लौटे।
PAK vs ENG : बल्ले से फ्लॉप रहे जो रूट ने गेंद से किया कमाल, बने ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी
शकील का आउट होना विवादास्पद रहा। विकेटकीपर ओली पोप ने लेग साइड की तरफ नीचे रहता हुआ कैच लिया। मैदानी अंपायर अलीम दार ने बल्लेबाज को आउट दिया लेकिन सही निर्णय देने के लिए तीसरे अंपायर की मदद ली। तीसरे अंपायर ने कई रीप्ले देखने के बाद गेंदबाज के पक्ष में फैसला दिया। यह पहला अवसर है जबकि इंग्लैंड ने पाकिस्तान में लगातार दो टेस्ट मैच जीते। इंग्लैंड ने रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच 74 रन से जीता था। तीसरा टेस्ट मैच 17 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा।