PSL के इवेंट में गुल हुई बत्ती, माइक हुए बंद…लोगों ने पाकिस्तानी बैटर मोहम्मद रिजवान से ले लिए मजे
हाइलाइट्स
पाकिस्तान सुपर लीग के आठवें सीजन की चल रही हैं तैयारियां
स्टार बैटर रिजवान ने पीएसएल को बताया था सबसे कठिन लीग
नई दिल्ली. पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के आठवें सीजन की शुरुआत होने वाली है. 6 टीमों के इस टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेते है. पाकिस्तान में इस लीग को लेकर फैंस काफी उत्साहित रहते हैं. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले 15 दिसंबर को कराची में इसके ड्राफ्ट का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में कुछ ऐसा हुआ कि लोगों को पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान की याद आने लगी. कुछ ने बैटर से सवाल किया, मियां रिजवान…इस मौके पर आप कहां थे? रिजवान ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और पीएसएल (PSL) की तुलना की थी, जिसके बाद से वह क्रिकेट फैंस के निशाने पर हैं.
दरअसल, हुआ कुछ यूं…पीएसएल 2023 के ड्राफ्ट इवेंट के लाइव में पहले तो बत्ती गुल हुई और फिर एंकर का माइक भी ऑफ हो गया. कई मिनट तक पूरे हॉल में अंधेरा छाया रहा. इतने बड़े इवेंट में हुई बदइंतजामी पर सवाल उठाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई फैंस पीसीबी के चेयरमैन रमीज राजा का मजाक उड़ाते हुए कह रहे है कि शायद पाकिस्तान ने चीन का लोन नहीं उतारा इसलिए लाइट काट दी गई. वहीं, इस वाकये का वीडियो वायरल होने के बाद क्रिकेट फैंस मोहम्मद रिजवान को याद कर उनसे भी सवाल कर रहे हैं
पीएसएल को आइपीएल से बताया था बेहतर
पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने दावा किया है कि पाकिस्तान सुपर लीग दुनिया में सबसे मुश्किल और महान लीग है. उन्हें यह भी लगता है कि आईपीएल से बेहतर पीएसएल है.पाकटीवी के साथ एक इंटरव्यू में रिजवान ने कहा कि दोनों लीग खेलने वाले खिलाड़ियों का कहना है कि आईपीएल की तुलना में पीएसएल कहीं अधिक कठिन है. उन्होंने यह भी कहा कि पीएसएल ने अपनी गुणवत्ता के कारण दुनियाभर में काफी ध्यान आकर्षित किया है. रिजवान का यह इंटरव्यू सामने आने के बाद भारतीय फैंस जमकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL, Mohammad Rizwan, PSL, T20 cricket
FIRST PUBLISHED : December 17, 2022, 18:04 IST