Ranji Trophy में भी इंग्लैंड का असर…तमिलनाडु ने 7 ओवर में ठोके 108 रन…हैदराबाद की फुलाई सांसे
नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2022-23 के मुकाबले में शुक्रवार को हैदराबाद और तमिलनाडु के बीच एक बेहद रोमांचक मैच देखने को मिला. आलम यह था कि टेस्ट फॉर्मेट में खेले जाने वाले चार दिवसीय इस मुकाबले के दौरान तमिलनाडु की टीम ने महज सात ओवरों में ही 108 रन ठोक दिए. हालांकि इसके बावजूद भी वो अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके. महज 36 रन से वो अपनी टीम को यह मुकाबला जिताने से चूक गए. दिन के खेल को खत्म करने की घोषणा कर दी गई. लिहाजा मैच बराबरी पर खत्म हो गया.
144 रनों का था लक्ष्य
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मुकाबला खेला गया. चाथे दिन आखिरी सेशन के खेल के दौरान हैदराबाद की टीम 258 रन पर ऑलआउट हो गई. तमिलनाडु को जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य मिला. मैच खत्म होने का वक्त नजदीक आ रहा था. ऐसे में हैदराबाद की टीम को भी इस बात का अंदाज नहीं था कि वो इस मैच को हार भी सकते हैं.
सुर्दशन- जगदीशन ने फुलाई सांसे
अमूमन ऐसी स्थिति में दोनों टीमें आम सहमति से मैच को समाप्त करने का निर्णय ले लेती हैं लेकिन तमिलाडु की टीम के कप्तान बाबा इंदरजीत के मन में कुछ और ही चल रहा था. साई सुदर्शन और एन जगदीशन ओपनिंग के लिए आए और पहली ही गेंद से विरोधी टीम पर प्रहार करना शुरू कर दिया. दोनों ने मिलकर सात ओवर में ही 108 रन ठोक दिए. सुदर्शन ने अपनी पारी में 20 गेंदों पर 42 रन बनाए. उन्होंने 210 की स्ट्राइकरेट से खेलते हुए अपनी पारी में पांच छक्के भी लगाए. जगदीशन तो सुदर्शन से भी एक कदम आगे रहे. उन्होंने 272 की स्ट्राइकरेट से खेलते हुए 22 गेंदों पर ही नाबाद 60 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से आठ छक्के आए.
दो ओवर और मिलते तो बन जाती बात
अंत में अंपायर ने मैच समाप्त करने की घोषणा कर दी. इस तरह हैदराबाद की टीम मैच गंवाने से बच गई. जिस तेजी से तमिलनाडु के बल्लेबाज रन बना रहे थे उसे देखते हुए यह समझा जा सकता है कि अगर उन्हें दो ओवर और मिलते तो वो बाकी बचे 36 रन भी बना देते और यह मुकाबला अपने नाम कर लेते. नतीजा चाहे जो भी हो लेकिन इस मैच ने एक बार फिर साबित कर दिया कि टेस्ट क्रिकेट में भी टी20 का रोमांच संभव है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: England cricket team, Narayan jagadeesan, Ranji Trophy
FIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 20:04 IST