Ranji Trophy 2023: अर्जुन तेंदुलकर ने किया रणजी डेब्यू, पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए खेली नाबाद पारी
नई दिल्ली. विश्व क्रिकेट के दशकों तक धाक जाने वाले दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने 13 दिसंबर मंगलवार को फर्स्टक्लास डेब्यू किया. गोवा रणजी टीम की तरफ से राजस्थान के खिलाफ वह खेल रहे हैं. मास्टर ब्लास्टर के नाम से दुनियाभर में पहचान बनाने वाले सचिन ने बेहद कम उम्र में रणजी डेब्यू कर लिया था. पिता प्रमुख बैटर के तौर पर खेलते थे तो उसके उलट अर्जुन तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं.
मंगलवार को रणजी ट्रॉफी के नए सीजन की शुरुआत हुई और यह अर्जुन के लिए बेहद खास बन गया. वह पहली बार किसी फर्स्ट क्लास मुकाबले में टीम का हिस्सा बने. एलीट ग्रुप सी में शामिल गोवा की टीम ने राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 210 रन बनाए थे. अर्जुन को पहले दिन बल्लेबाजी का मौका मिला और वो नाबाद लौटे.
अर्जुन को 7वें नंबर पर मिली बल्लेबाजी
बतौर तेज गेंदबाज टीम में शामिल किए गए अर्जुन ने पहले दिन के खेल खत्म होने से पहले मैदान पर कदम रखा. उन्होंने 12 गेंद का सामना किया और 4 रन बनाकर नाबाद लौटे. सुयश प्रभुदेसाई के साथ वह बल्लेबाजी कर रहे हैं और दूसरे उनका असली इम्तिहान होगा. अर्जुन के पार्टनर 10 चौके के साथ 209 गेंद का सामना कर 81 रन पर खेल रहे हैं.
अर्जुन मुंबई के लिए खेला लिस्ट ए और टी20
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने पिता सचिन की तरह ही मुंबई की तरफ से अपना डेब्यू किया था. लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने मुंबई की टीम की तरफ से खेला. उनको महज 9 टी20 मुकाबला भी खेलने का मौका मिला. 7 लिस्ट ए मैच में अर्जुन ने 8 विकेट हासिल किए जबकि टी20 में उनके नाम 12 विकेट हैं. मुंबई की तरफ से नो ऑब्जेकेशन मिलने के बाद वो गोवा की टीम से जुड़े हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arjun tendulkar, Ranji Trophy, Sachin tendulkar
FIRST PUBLISHED : December 13, 2022, 19:44 IST