Ranji Trophy 2023: शतक जमाने के बाद अर्जुन तेंदुलकर के सामने आई बड़ी परेशानी, मंगलवार को दूसरा मुकाबला
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने गोवा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के नए सीजन में डेब्यू किया. पहले ही मैच में राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए उस युवा ने धमाल प्रदर्शन करते हुए शतक जमाया. गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी चटकाए. यह मैच को ड्रॉ रहा लेकिन उनका डेब्यू यादगार बन गया.
अर्जुन तेंदुलकर अपने दूसरे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में अब झारखंड की टीम के खिलाफ उतरने वाले हैं. पहले मैच में शानदार खेल दिखाने के बाद अब सबकी नजरें इसी खिलाड़ी पर रहने वाली है. दूसरे मुकाबले के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं और अपने ऑलराउंड खेल से टीम को पहली जीत दिलाना चाहेंगे.
अर्जुन के सामने बड़ी मुश्किल
गोवा की टीम का अगला मुकाबला झारखंड के साथ है. अर्जुन के सामने जो टीम होने वाली है उसमें विकेटकीपर की जिम्मेदारी उनके दोस्त निभाते हैं. इसका मतलब है कि वो अपने ही साथी के खिलाफ उतरने वाले हैं. मुंबई इंडियंस के धाकड़ ओपनर और हाल में बांग्लादेश दौरे पर वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले ईशान किशन और अर्जुन काफी वक्त एक दूसरे के साथ बिता चुके हैं. अर्जुन को मुंबई ने नीलामी में खरीदा था लेकिन अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिला. ईशान की बात करें तो वो काफी सालों से टीम के लिए पारी की शुरुआत करते आ रहे हैं.
अर्जुन को दिखाना होगा दम
पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब अर्जुन से टीम की उम्मीदें बढ़ गई होंगी. उन्हें दूसरे मैच में भी वैसा ही खेल दिखाना होगा. प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखना ही उनकी सबसे बड़ी चुनौती होगी. बल्लेबाजी में अर्जुन ने शतक लगाकर खुद को साबित किया लेकिन गेंदबाजी में वो काफी महंगे रहे थे. 100 ज्यादा रन लुटाने के बाद उन्होंने 3 विकेट हासिल किए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arjun tendulkar, Ranji Trophy
FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 22:19 IST
Very nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I’ve really enjoyed browsing your blog posts. In any case I’ll be subscribing to your feed and I hope you write again soon!