Ranji Trophy: 38 टीम ले रही हैं रणजी ट्रॉफी में हिस्सा, पहले सीजन में गिनती की थी टीमें
हाइलाइट्स
रणजी ट्रॉफी का फॉर्मेट में पहले से लेकर अब तक काफी बदलाव हुए हैं
1934 में जब इसकी शुरुआत हुई तो जोन में टीम विभाजित की जाती थी
नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी को भारतीय क्रिकेट का स्तंभ यानी घरेलू क्रिकेट के सबसे कठिन टूर्नामेंट में से एक माना जाता है. इसमें डेब्यू करना ही बेहद मुश्किल काम होता है और यहां प्रदर्शन करने का इनाम भारतीय टीम की जर्सी में खेलने का मौका होता है. रणजी ट्रॉफी की शुरुआत जैसी हुई थी तब से अब तक काफी ज्यादा बदलाव किया जा चुका है. समय और टीमों की संख्या बढ़ने की वजह से इसके फॉर्मेट से लेकर नियमों में भी कितना कुछ बदल गया है.
साल 1934 में पहली बार रणजी ट्रॉफी की शुरुआत हुई थी और तब से अब तक टूर्नामेंट में कई बदलाव हो चुके है. 2022-23 का यह सीजन रणजी ट्रॉफी का 88वां एडिशन है. पहले सीजन में जब इसकी शुरुआत हुई तो टीमें कम थीं फिर टीमें बढ़ी और इसकी लोकप्रियता में भी इजाफा हुआ. शुरुआती फॉर्मेट और आज के फॉर्मेट में भी काफी फर्क आ गया है.
पहले एडिशन में थी कितनी टीमें
1934-35 में रणजी ट्रॉफी को सिर्फ 15 टीमों के बीच ही खेला गया था. इन टीमों को (ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ और साउथ) 4 अलग-अलग जोन में बांटा गया था. टूर्नामेंट नॉकआउट फॉर्मेट में खेला गया था. पहला मैच मद्रास (अब तमिलनाडु) और मैसूर (अब कर्नाटक) के बीच खेला गया था. कमाल की बात ये है कि इस मैच का फैसला 1 दिन में ही आ गया था. कर्नाटक की टीम पहली पारी में 48 और 59 रन ही बना पाई थी. तमिलनाडु की टीम ने पहली पारी में 130 रन बनाए थे. टीम ने पारी और 23 रन से मुकाबला जीता था.
अब कितनी टीमें खेल रही हैं
रणजी में राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और क्षेत्र को मिलाकर कुल 38 टीमें खेलती हैं. इसमें उन सभी क्लब जिनको फर्स्टक्लास क्रिकेट खेलने का दर्जा प्राप्त है शामिल हो सकते हैं. 2002 से पहले जोन फॉर्मेट में ही टूर्नामेंट को खेला जाता था लेकिन इसके बाद इसे खत्म कर दिया गया. अब रणजी ट्रॉफी को एलीट ग्रुप में बांटा जाता है. नॉकआउट के तर्ज पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट को अब राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ranji Trophy
FIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 06:00 IST