Ranji trophy: KKR ने सात करोड़ी खिलाड़ी को एक सीजन बाद ही किया किनारे, अब उसने बंगाल को दिन में दिखाए तारे
हाइलाइट्स
रणजी ट्रॉफी में बंगाल और उत्तर प्रदेश के बीच मैच खेला जा रहा
केकेआर ने जिसे रिलीज किया, उसने बंगाल को हिला डाला
यूपी के पेसर शिवम मावी ने बंगाल के खिलाफ 6 विकेट लिए
नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी के नए सीजन का आगाज हो चुका है. शुरुआती मुकाबलों में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज भी अपना दम दिखा रहे हैं. बंगाल और उत्तर प्रदेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस मैदान में एलीट ग्रुप-ए का मैच खेला जा रहा है. इस मैच मे दोनों टीमों की एक-एक पारी पूरी हो चुकी है और बल्लेबाजों पर गेंदबाज ही अब तक हावी दिखे हैं. बंगाल ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. बंगाल के गेंदबाज कप्तान मनोज तिवारी के इस फैसले पर खरे उतरे और उन्होंने उत्तर प्रदेश की पहली पारी 198 रन पर समेट दी. ईशान पोरेल ने 5 और प्रीतम चक्रवर्ती ने तीन विकेट लिए थे.
बंगाल को इस मैच में जैसी शुरुआत की उम्मीद थी, गेंदबाजों ने वैसी ही शुरुआत दिलाई. लेकिन, बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. उत्तर प्रदेश को 169 रन पर समेटने के बाद बंगाल की पूरी टीम पहली पारी में उत्तर प्रदेश के स्कोर को पार नहीं कर पाई और 43.3 ओवर में ही 169 रन पर ढेर हो गई. बंगाल की पारी को सस्ते में समेटने का नाम यूपी के युवा तेज गेंदबाज ने किया. इस गेंदबाज का नाम शिवम मावी है. 24 साल के इस तेज गेंदबाज ने पहली पारी में बंगाल के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
मावी ने 18.3 ओवर में 55 रन देकर 6 विकेट लिए. मावी ने बंगाल के टॉप ऑर्डर को पूरी तर तहस-नहस कर दिया. बंगाल के गिरे पहले पांच विकेट में से 4 मावी ने लिए. इस तेज गेंदबाज ने प्रीतम चक्रवर्ती, सुदीप कुमार, अभिषेक दास, शाहबाज अहमद, कप्तान मनोज तिवारी और आकाशदीप का शिकार किया.
बता दें कि शिवम मावी को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7.25 करोड़ रुपये की मोटी कीमत में खरीदा था. लेकिन, आईपीएल 2022 में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा. मावी ने आईपीएल 2022 के 6 मैच में महज 5 विकेट ही लिए. इससे पहले ,आईपीएल 2021 में भी वो केकेआर की तरफ से खेले थे और 9 मैच में 11 विकेट लिए थे. पिछले दो सीजन में मावी के औसत प्रदर्शन को देखते हुए केकेआर ने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले इस गेंदबाज को रिलीज कर दिया. लेकिन, केकेआर से रिलीज होने के बाद से मावी लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.
IPL 2023 Auction: घरेलू क्रिकेट में दिखा रहे दम, आईपीएल ऑक्शन में इन अनकैप्ड भारतीयों पर बरसेगा धन
IND vs BAN: श्रेयस अय्यर ने 10वीं पारी में किया वो कमाल, जो भारतीय क्रिकेट में पहले कभी नहीं हुआ
उन्होंने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए सबसे अधिक 7 मैच में 14 विकेट लिए. इस सीजन में उन्होंने किफायती गेंदबाजी भी की और वो लगातार 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. ऐसे में इस तेज गेंदबाज को ऑक्शन में केकेआर ही दोबारा खरीद सकती है. मावी ने इस बार ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 40 लाख रुपये है, जो किसी भी अनकैप्ड भारतीय के लिए सबसे ज्यादा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL, IPL 2023, IPL Auction, Kolkata Knight Riders, Ranji Trophy, Shivam mavi
FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 15:42 IST