Raveena Tandon-Manav Vij Latest Video: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस की बात की जाए तो उसमें रवीना टंडन (Raveena Tandon) का नाम जरूर शामिल होगा. 90 के दशक से लेकर अब तक अपनी दमदार एक्टिंग से रवीना टंडन दर्शकों का दिल आसानी से जीत लेती हैं. इतना ही नहीं रील लाइफ के अलाना रियल लाइफ में भी अपनी अदाकारी से रवीना हर किसी को अपना फैन बना लेती हैं. इस बीच ‘तनाव’ वेब सीरीज एक्टर मानव विज (Manav Vij) के साथ रवीना टंडन का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया, जिसमें ‘केजीएफ 2’ (KGF-2) एक्ट्रेस टूटी-फूटी इंग्लिश बोलती हुईं नजर आ रही हैं.
इंग्लिश बोलने में फेल हुईं रवीना टंडन
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीन टंडन काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन अपने फोटो और रील्स वीडियो के जरिए रवीना टंडन का सुर्खियां बटोरती रहती हैं. इस बीच रवीना टंडन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस इंस्टा रील वीडियो में रवीना टंडन के साथ एक्टर मानव विज भी दिखाई दे रहे हैं. रवीना टंडन के इस मजेदार वीडियो में रवीना फनी अंदाज में मानव से इंग्लिश में बात करने को कहती हैं.
जिसके बाद मानव इंग्लिश में उनसे एक सवाल पूछते हैं कि आप कहां रहती हैं. इस पर रवीना अपनी टूटी-फूटी इंग्लिश में गलत जवाब देते हुए कहती हैं कि मैं ठीक हैं. इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. सोशल मीडिया पर रवीना टंडन का ये मजेदार रील वीडियो काफी छा रहा है. फैंस रवीना के वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
News Reels
इन फिल्मों में नजर आएंगी रवीना टंडन
इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2 ‘(KGF-2) से धमाकेदार कमबैक करने वालीं रवीना टंडन (Raveena Tandon) आने वाले समय में कई फिल्मों में दिखाई देंगी. दरअसल, साल 2023 में रवीना टंडन डायरेक्टर बिनोय गांधी की ‘घुड़चढ़ी’ में अहम रोल अदा करती दिखेंगी. इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान के साथ रवीना फिल्म ‘पटना शुक्ला’ में शिरकत करती नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें- बेटी को पालने के लिए पत्नी आलिया भट्ट का काम मैनेज करवाएंगे Ranbir Kapoor, न्यू डैडी ने खुद किया खुलासा
#Raveena #Tandon #Funny #Reel #Video #Manav #Vij #Watch