Ricky Ponting: पूर्व कंगारू गेंदबाज ने अपने ही कप्तान के जन्मदिन पर मांगी माफी…वजह बने महेंद्र सिंह धोनी
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की टीम के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का आज जन्मदिन है. वो 48 साल के हो गए हैं. जन्मदिन के दिन ही कंगारू टीम के ही पूर्व बाएं हाथ के गेंदबाज ब्रेड हॉग ने उनसे माफी मांगी. इसकी वजह बने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni). हॉग को लगता है कि पूर्व भारतीय कप्तान पोंटिंग के मुकाबले ज्यादा बेहतर थे.
रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साल 2003 और 2007 का विश्व कप जीता था. वो 1999 की विश्व कप विजेता टीम के भी सदस्य थे. वहीं, धोनी के नेतृत्व में भारत की टीम ने साल 2011 का विश्व कप जीता. इससे पहले 2007 में माही ने ही भारत को पहला टी20 विश्व कप जिताया था.
एक यू-ट्यूब चैनल पर फैन्स के साथ सवाल-जवाब राउंड के दौरान ब्रेड हॉग से इस बाबत सवाल किया गया था. इसपर उन्होंने कहा, “रिकी पोंटिंग के पास एक बहुत शानदार टीम थी. महेंद्र सिंह धोनी के पास भी अच्छी टीम थी. मेरी नजर में दोनों ने ही एक कप्तान के तौर पर शानदार काम किया. दोनों के रिकॉर्ड भी शानदार हैं, जिसे अलग नहीं किया जा सकता.”
“मुझे लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी को रिकी पोंटिंग के मुकाबले शायद टीम इंडिया के अंदर ज्यादा राजनीति का सामना करना पड़ा. यही वजह है कि वो पोंटिंग के मुकाबले थोड़े आगे नजर आते हैं.”
ब्रेड हॉग ने कहा, “रिकी पोंटिंग के साथ बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी थे जो काफी अनुभवी थे. उन्हें अपनी भूमिका के बारे में पता था. उन्हें पता था कि क्या करने की जरूरत है. उन्हें केवल खेल के कुछ पहलुओं पर ही काम करना था. अधिकांश क्रिकेटर्स की सोच, उनका अनुशासन स्पष्ट था. उन्हें पता था कि क्या करना है. धोनी के लिए यह थोड़ा मुश्किल था. धोनी ने टीम इंडिया में अतिरिक्त राजनीति का सामना किया. यही वजह है धोनी पोंटिंग से आगे हैं. सॉरी रिकी.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Brad Hogg, Ms dhoni, Ricky ponting
FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 20:28 IST