#Tahlia #McGrath #moves #ahead #team #mate #Beth #Mooney #top #spot #ICC #Womens #T20I #rankings
ICC Womens T20I Rankings: मंगलवार 13 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने महिला क्रिकेट की टी20आई फॉर्मेट की रैंकिंग जारी की है, जिसमें बेथ मूनी से नंबर वन की कुर्सी छिन गई है। हालांकि, अच्छी बात ये है कि उन्हीं की हमवतन ताहिला मैक्ग्रा के सिर पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज बनने का ताज सजा है। भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना अपने तीसरे स्थान पर बरकरार हैं।
आईसीसी वुमेंस टी20आई रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाजों की बात करें तो पहले से दूसरे स्थान पर बेथ मूनी खिसकी हैं, जबकि मेग लेनिंग चौथे से पांचवें पायदान पर गई हैं। चौथे स्थान पर अब सोफी डिवाइन हैं। वहीं, शेफाली वर्मा को एक स्थान का फायदा हुआ है, जो सातवें से छठे स्थान पर पहुंची हैं। वहीं, छठे से सातवें पायदान पर सूजी बेट्स खिसकी हैं। इसके अलावा टॉप 10 रैंकिंग में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।
वुमेंस टी20आई क्रिकेट की बॉलिंग और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड की कैथरीन ब्रंट सातवें से छठे स्थान पर पहुंची हैं, जबकि एक स्थान का नुकसान वेस्टइंडीज की हीली मैथ्यूज को हुआ है। वहीं, ऑलराउंडर्स की बात करें तो बांग्लादेश की सलमा खातून 10वें से 9वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि संयुक्त रूप से पहले सलमा खातून ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैक्ग्रा के साथ 10वें नंबर पर थीं।