Vicky Kaushal Boredom game Video: बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ इन दिनों पहाड़ों के बीच वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. लवबर्ड्स ने हाल में 9 दिसंबर को अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई थी. सोशल मीडिया पर कपल ने रोमांटिक फोटोज भी शेयर की हैं. अब विक्की कौशल का एक वीडियो काफी ट्रेंड में हैं. वेडिंग एनिवर्सरी मनाने के एक दिन बाद, विक्की कौशल ने एक बड़े गार्डन में चेस बोर्ड पर हॉपस्कॉच खेलते हुए फनी वीडियो पोस्ट किया है.
अजब-गजब करतब करते दिखे विक्की कौशल
विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है जिसमें वह हॉपस्कॉच खेलते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर शतरंज बोर्ड के बीच से कूदते हुए मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं. ग्रे टी-शर्ट, मैचिंग हुडी, ब्लैक ट्रैक पैंट और एक बेसबॉल कैप में विक्की काफी कूल लग रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए विक्की कौशल ने कैप्शन दिया, “Boredom Game” लेकिन फैंस एक्टर के इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
News Reels
विक्की कौशल की साली साहिबा ने उड़ाया मजाक
विक्की कौशल की इस फनी वीडियो पर कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ ने भी रिएक्शन दिया है. साली साहिबा ने कैप्शन लिखा, “हॉपस्कॉच चैंपियन,” वहीं एक्ट्रेस शारवरी वाघ ने भी कमेंट किया, “इंटरनेट पर आज का सबसे अच्छा वीडियो.” हालांकि विक्की कौशल के फैंस एक्टर से मजेदार सवाल पूछते दिख रहे हैं, एक यूजर ने पूछा, “ये वीडियो कैटरीना भाभी ने बनाया है?” एक और फैन ने लिखा, “आपकी बीवी आपके सबसे अच्छे वीडियो रिकॉर्ड करती हैं!”
हाल में बॉलीवुड के स्वीट कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है. कपल ने सोशल मीडिया पर कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर करके एक-दूसरे को बधाई दी थीं. इस बीच, कैटरीना कैफ ने भी कुछ अनदेखी तस्वीरों के साथ विक्कीकौशल का एक फनी डांस वीडियो भी शेयर करके एनिवर्सरी की मुबारकबाद दी थी.
यह भी पढ़ें- Virat Kohli के 72वें शतक पर गजब है पत्नी Anushka Sharma का रिएक्शन, इंस्टा पोस्ट देख आ जाएगा मजा
#Vicky #Kaushal #Funny #Video #Actor #Plays #Bored #Game #Fansask #Katrina #Kaif #Recorded #Video