VIDEO: आखिरी पारी में खाता तक नहीं खोल पाया पाक बल्लेबाज…टीम ने फिर भी दी शानदार विदाई
नई दिल्ली: पाकिस्तान के बैट्समैन अजहर (Azhar Ali) अली ने सोमवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में जारी टेस्ट मैच के दौरान खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अपनी आखिरी पारी खेली. विशेष गार्ड ऑफ ऑनर के साथ टीम मेट्स ने उन्हें ग्राउंड से विदाई दी. टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के पांचवें सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर अजहर ने अपने करियर का अंत किया है.
पहली पारी में 45 रन बनाने वाले अजहर अली अपनी आखिरी पारी के दौरान खाता तक नहीं खोल पाए. चार गेंदों का सामना करने के बाद जैक लीच ने उन्हें बोल्ड कर दिया. पहले इंग्लैंड की टीम के सदस्यों ने उन्हें विदाई दी. वापस लौट रहे अजहर के सम्मान में पूरी पाकिस्तान की टीम बाहर आ गई. सभी ने बल्ला हवा में उठाकर अजहर के लिए विशेष गेट बनाया, जिसमें से गुजरते हुए वो वापस लौटे. 97 टेस्ट मैचों के अपने करियर में अजहर अली ने 7,142 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक भी निकले.
For the final time.
Farewell, @AzharAli_ 💚#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/IBlftcxxXR
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 19, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Azhar Ali, Pakistan vs England
FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 15:18 IST