VIDEO: उमेश यादव की दहाड़, यासिर को किया ऐसा बोल्ड कि हवा में उड़ता रह गया स्टंप
हाइलाइट्स
उमेश यादव ने यासिर अली को किया बोल्ड
हवा में कुछ दूर तक उड़ता दिखा स्टंप
चटगांव टेस्ट की पहली पारी में भारत ने बनाए 404 रन
नई दिल्ली. चटगांव टेस्ट (Chattogram Test) में भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज भी गदर मचा रहे हैं. भारतीय टीम द्वारा पहली पारी में 404 रन बनाने के बाद अपनी पहली पारी का आगाज करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई है. टीम के दो बड़े विकेट महज पांच रन पर ही गिर गए हैं. दूसरे दिन के टी ब्रेक तक मेजबान टीम का स्कोर 10 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 37 रन है.
भारतीय टीम के लिए पहली सफलता तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दिलाई. सिराज ने नजमुल हुसैन शांतो (0) को पंत के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन की राह दिखाई. इसके कुछ पल बाद ही उमेश यादव ने एक तेजतर्रार गेंद पर यासिर अली (04) को बोल्ड कर दिया. इस दौरान वहां उपस्थित जिस किसी ने भी इस छण को देखा. वह एक पल के लिए रोमांचित हो गया.
Umesh Yadav on Fire🔥🔥 #INDvsBANpic.twitter.com/5bBG8bCjem
— Umesh Yadav❤Fan Page (@fan_Strongman) December 15, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, Team india, Umesh yadav
FIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 14:33 IST