VIDEO: कंगारुओं से लोहा लेने से पहले आई खुशखबरी…घातक गेंदबाज ने शुरू की गेंदबाजी
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नए साल में होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर आई है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी फिटनेस को वापस पाने के काफी करीब पहुंच गए हैं और नेट्स में गेंदबाजी भी करने लगे हैं. बुमराह को शुक्रवार को नेट्स में पसीने बहाते हुए देखा गया. नेट सेशन का वीडियो जस्सी ने स्वयं अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से फैन्स के साथ शेयर किया.
जसप्रीत बुमराह ने वीडियो के साथ कैप्शन में अंग्रेजी में लिखा, “फुल थ्रोटल” भारत का यह तेज गेंदबाज यह बता रहा है कि अब उन्होंने पूरी क्षमता के साथ गेंदबाजी शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Australia, India vs Bangladesh, Jasprit Bumrah, Team india
FIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 22:09 IST